चरथावल पुलिस ने चोरी की घटना का 12 घंटे में खुलासा करते हुए चार लोगों को चोरी के सामान सहित गिरफ्तार करते हुए चालान कर भेजा जेल

लोकेशन मुजफ्फरनगर, आमिर त्यागी रिपोर्ट

दरअसल हम आपको बता दे जनपद मुज़फ्फरनगर के थाना चरथावल क्षेत्र के ग्राम नगला राई निवासी सुएब पुत्र साहदीन की फैक्ट्री से चोरों ने नकब लगाकर लोहे का कीमती सामान चोरी कर लिया था सुएब ने थाने में अज्ञात चोरों के विरुद्ध चोरी का मुकदमा दर्ज कराया था चरथावल थाना प्रभारी ज्ञानेश्वर बौद्ध ने एस आई अमनसिंह एस आई मुकेश कुमार व कोस्टेबिल सचिन कुमार ने दो चोरों रोहित पुत्र धर्मपाल व  फिरोज पुत्र इरशाद निवासी चरथावल  को गिरफ्तार करते हुए कबाड़ी नसीम व नोशाद की दुकान से चोरी का सामान वैल्डिंग मशीन,साफ्ट,ऐंगल, पाइपरिच जेक व अन्य लोहे का सामान बरामद किया है पुलिस ने चारों आरोपियों के विरुद्ध चोरी का मुकदमा दर्ज कर चालान करते हुए जेल भेज दिए है।

Comments

Popular posts from this blog