मध्य प्रदेश के ईमानदार आईपीएस में गौरव तिवारी का भी नाम दर्ज

राजीव द्विवेदी मोहित राजे, उहज्जैन मध्यप्रदेश


दुख उसे होता है जब ईमानदारी का परिचय देकर अपना कार्य अपना कर्तव्य समझ कर पूर्ण ईमानदारी से करता है।

IPS_गौरव_तिवारी, मध्य प्रदेश के सबसे ईमानदार IPS अफसर मैं अपना नाम दर्ज कराया।

आईपीएस अफसर गौरव तिवारी जिन्होंने माफिया और भ्रस्टाचारियो के खिलाफ काम किया तो 2 साल में तीन ट्रांसफर हो गया, किसी भी नेता के आगे अपना सर नहीं झुकाया आज वो अफसर नेताओ की गुलामी नही करता इसलिए बार बार परेशान किया जा रहा है, अपने तीसरे ट्रांसफर पर वो रो दिए पर झुके नही।

पुलिस विभाग में अच्छे कार्यों को बदनामी के रूप में देखा जाता है ऐसा अधिकतर हुआ है।

मध्य प्रदेश के कई ऐसे आईपीएस अफसरों को जो अपनी पूर्ण ईमानदारी के साथ कार्य करते हैं उनको हटाया गया।

अच्छे कार्य करने वाले अफसर के साथ यदि इस प्रकार की हरकत होती हैं तो दुख बहुत ज्यादा होता है लेकिन ऐसे ईमानदार आईपीएस अफसर नेताओं के सामने कभी सिर नहीं झुकाते जब उनका स्थानांतरण कर दिया जाता है अच्छे कार्य को देखते हुए उसका परिणाम आम जनता देती हैं जिसका उदाहरण आप सबके सामने उज्जैन से आईपीएस अफसर सचिन कुमार अतुलकर मनोज कुमार सिंह और रतलाम से गौरव तिवारी इसी के साथ उज्जैन में रहे एडिशनल एसपी रुपेश द्विवेदी कलेक्टर रहे मनीष सिंह शशांक मिश्र अन्य आईएएस आईपीएस जो अपने कर्तव्य के प्रति निष्ठावान माने जाते हैं उनके ऊपर किस प्रकार की गाज गिरी जनता के सामने है

Comments

Popular posts from this blog