रामपुर कला पुलिस से आमने सामने बदमाशों से मुठभेड़ भज्जू पुर गांव के पास एक वदमाश के पर गोली मार कर किया जख्मी*

लोकेशन भज्जूपुर  थाना रामपुर कलां, रिपोर्टर- स्टेट मीडिया प्रभारी विनय शुक्ला



थाना क्षेत्र रामपुर कला सीतापुर- आज दिनांक 21.03.2022 थाना रामपुर  कलां/स्वाट/सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा थाना रामपुर कलां क्षेत्रान्तर्गत ग्राहक सेवा केन्द्र संचालक के साथ हुई घटना से सम्बन्धित अभियोग का सफल अनावरण करते हुए 02 अन्तर्जनपदीय शातिर अभियुक्तों  1.प्रदीप उर्फ सोनू पुत्र स्वर्गीय श्यामनाथ बारी उम्र 38 वर्ष  निवासी मोहल्ला पटखाना थाना शाहाबाद जिला हरदोई हाल पता मकान नंबर 43/13 बसंत कुंज कॉलोनी दुबग्गा मछली मंडी के पीछे हरदोई रोड थाना काकोरी लखनऊ 2.मोहम्मद शरीफ उर्फ बाबू पुत्र अब्दुल सत्तार उम्र 21 वर्ष ग्राम कंदैला थाना कैसरगंज जनपद बहराइच को पुलिस मुठभेड़ में संडौर से रामपुर कलां जाने वाले मार्ग पर भज्जूपुर चौड़िया बेहड़ तिराहे के पास से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। जिनके कब्जे से घटना से सम्बन्धित नगदी/कागजात, घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल एवं दो अदद अवैध तमंचा व 08 अदद कारतूस बरामद हुआ है। अग्रिम वैधानिक कार्यवाही प्रचलित हैक्षेत्राधिकारी सिधौली का कहना है बीसी संचालक अंबुज वर्मा में पांच अभियुक्त के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था जिसमें आज सुबह 6:00 बजेभज्जू पुर गांव के पास बेहद तिराहे पर रामपुर कला पुलिस मुठभेड़ में दो अपराधी पकड़े गए

Comments

Popular posts from this blog