थाना लोनार पुलिस द्वारा दिनांक 23.09.2022 की रात को हुई रामप्रकाश की हत्या

विराट सिंह की रिपोर्ट, थाना लोनार, हरदोई


थाना लोनार पुलिस द्वारा दिनांक 23.09.2022 की रात को हुई रामप्रकाश की हत्या का सफल अनावरण कर 01 अभियुक्त किया गिरफ्तार

जनपद हरदोई में अपराध नियन्त्रण व अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक हरदोई के कुशल निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी हरपालपुर के कुशल नेतृत्व में थाना लोनार पुलिस व सर्विलांस टीम के साथ मुखबिर की सूचना पर एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर घटना का सफल अनावरण किया।

घटना का संक्षिप्त विवरण दिनांक 26.02 2022 को ग्राम बैजना में ऋषिपाल के खेत में पड़े पुआल मे मृतक रामप्रकाश यादव पुत्र स्व० मुल्ला उम्र 52 वर्ष निवासी ग्राम बैजना थाना लोनार जनपद हरदोई का शव मिला था जो कि दिनांक 23.02.2022 की शाम से घर से गायब थे मृतक के पुत्र श्री राजेश उपरोक्त की सूचना पर मु०अ०स० 73/2022 धारा 302/201 भादवि० विरुद्ध बाइस्तवा पंडित नन्हेलाल निवासी ग्राम • लोनार हरदोई व 03 व्यक्ति अज्ञात पंजिकृत कर इस सनसनीखेज घटना के अनावरण हेतु थाना लोनार के अतिरिक्त जनपद की सर्विलास व एसओजी टीम को भी लगाया गया। विवेचना के दौराने मुखबिर की सूचना व परिस्थितिजन्य साक्ष्य के आधार पर हत्या के तमाम पहलुओं की जांच की गई तो ये तथ्य प्रकाश में आये कि उक्त मुकदमे में नामजद उपरोक्त के नाम शक के आधार पर लिखाये गये हैं तथा घटना के कारणों की तलाश के क्रम में किसी रंजिश का होना नहीं पाया गया। सर्विलांस / स्वाट एसओजी टीम व प्रभारी निरीक्षक लोनार मय टीम द्वारा गहनता से छानबीन कर घटना में वास्तविक अभियुक्त सुभाष यादव पुत्र हरिश्चन्द्र उम्र करीब 32 वर्ष निवासी ग्राम बैजना थाना लोनार जनपद हरदोई को प्रकाश में लाया गया। आज दिनांक 13.03.2022 को समय 06:15 बजे प्रातः ऐजा मोड़ के पास से अभियुक्त सुभाष यादव उपरोक्त को मय नाजायज एक तमंचा 315 बोर मय 02 जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया, इस सम्बन्ध में थाना लोनार पर मु०अ०स० 85/2022 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया एवं अभियुक्त से पूछताछ की गई तो अभियुक्त सुभाष यादव उपरोक्त ने अपना जुर्म इकबाल करते हुये बताया कि मेरा करीब 03 वर्ष से मृतक की बहू से प्रेम प्रसंग चल रहा था जिसकी जानकारी मृतक व मृतक के परिजनों को होने के बाद मृतक की बहू से मिलने जुलने व बात करने पर मुझे मना किया गया और मेरे खिलाफ कार्यवाही की बात कही गई। मृतक रामप्रकाश मेरे रास्ते में रोड़ा बन रहे थे, इसलिये मैंने दिनांक 23.02.2022 की रात को करीब 08:30 बजे ऋषिपाल के खेत में पड़े पुआल के पास हथोड़ी से सिर व शरीर पर कई बार कर हत्या कर दी और शव को पुआल में छिपा दिया। अभियुक्त की निशादेही पर हत्या में प्रयुक्त आलाकत्ल हथौड़ी की बरामदगी की गई है।

Comments

Popular posts from this blog