जिला लखीमपुर खीरी के निघासन पेट्रोल पंप पर डीजल वा पेट्रोल लूटने के लिए लोगों की उमड़ी भारी भीड़
*निघासन खीरी
अगर पेट्रोल वा डीजल के दाम बढने वाले हो तो इस महगाई में स्वाभाविक है कि लोग दाम बढ़ने से पहले उसे लेने के लिए पहुंच जाएंगे जिला लखीमपुर खीरी के निघासन पेट्रोल पंप पे कुछ ऐसी ही तस्वीर सामने आई जहां पेट्रोल वा डीजल सस्ते दामो में लूटने के लिए लोगों कि भीड़ लग गई कोई डिब्बा कोई पिपिया तो कोई सैकड़ों लीटर की केने वा गैलन लेके पहुंच गए
पेट्रोल वा डीजल के दाम बढने वाले है तो निघासन के पेट्रोल पंप पर सुबह से वाहन चालकों की कतारे लग गई और निघासन क्षेत्र की कुछ पेट्रोल पंपो ने पेट्रोल वा डीजल देना ही किया बंद
✒️✒️✒️✒️✒️✒️
इंडिया रिपब्लिक न्यूज चैनल से कमाल अंसारी की खास रिपोर्ट
Comments
Post a Comment