महिला दिवस में थाना प्रभारी ने किया बच्चियों एवं महिलाओं को पुरस्कृत
राजीव द्विवेदी
सतना,आज सिहपुर थाना प्रभारी संदीप चतुर्वेदी ने थाना परिसर मे अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिलाओं एवं बालिकाओं को साइबर अपराधों से बचाने हेतु जनजागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया थाना प्रभारी संदीप चतुर्वेदी ने उपस्थित महिलाओं एवं बालिकाओं को कापी पेन देकर पुरूष्क्रत किया, जिसमे महिलाओं ने अपने विचार व्यक्त किये कि हमे पहली बार ऐसे आयोजन मे आमंत्रित किया गया, ऐसे आयोजन होते रहे जिससे पुलिस का भय महिलाओं के अंदर से निकल सके, विघालय सिहपुर की शिक्षिका शान्ति सिह ने उपस्थित महिलाओं को बताया कि घर का वातावरण मा पर निर्भर करता है, कार्यक्रम मे सिहपुर थाने का स्टाप वबहुतायत संख्या मे महिलाएं बच्चे बालिकाएं उपस्थित रही,,*
Comments
Post a Comment