छत पर सो रही युवती का मिला शव, परिजनों नें लगाया हत्या का आरोप*

चौबेपुर वाराणसी, संवाददाता- दुर्गेश कुमार यादव

चौबेपुर (वाराणसी) क्षेत्र के ग्राम तातेंपुर में शुक्रवार की सुबह प्रीया निषाद उम्र 21 वर्ष की संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिलनें से गाँव में आग की तरह चर्चा फैल गई। जानकारी के अनुसार तातेंपुर गाँव के बुधिराम निषाद की पुत्री प्रीया निषाद उम्र 21 वर्ष गुरुवार की रात को खाना खानें के बाद सोनें के लिये छत पर चली गयी। जब सुबह हुई तो वह छत से जब नीचे नहीं आयी तो उसकी माँ मीरा देवी उसे बुलानें के लिये छत पर गयी तो वह छत पर मरी हालत में मिली जिसकी सूचना गाँव में आग की तरह फैल गई परिजनों नें पुलिस को सूचना दिये तो थानाध्यक्ष चौबेपुर राजेश त्रिपाठी हमराईयों संग व क्षेत्राधिकारी पिण्डरा अभिषेक कुमार पाण्डेय, एस.पी.आरए नीरज पाण्डेय व फोरेंसिक की टीम, चौकी प्रभारी चाँदपुर मोहित वर्मा, चौकी प्रभारी चिरईगाँव राहुल मौर्या आदि घटनास्थल तातेंपुर पहुँच गये। और शव को अपनें कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। मृतका के परिजनों नें बताया कि प्रीया आठ बहनों और दो भाईयों में पाँचवें नंबर पर थी। उसके तीन बहनों और एक भाई दिलीप की शादी हो चुकी है।मृतका और उसकी एक बहन की शादी लगी थी।मृतिका की शादी कछवाँ मिर्जापुर में लग चुकी थी, जोकी 19 मई को होना तय था । मृतिका के पिता बुधिराम विदेश में नौकरी करते हैं।और वह इस समय विदेश में ही हैं। मृतिका का एक भाई दिलीप भी विदेश में नौकरी करता है । परन्तु इस समय छुट्टी पर घर आया है।दिलिप की भी शादी हो चुकी है उसके दो बच्चे हैं।गाँव के आसपास के लोगों नें बताया कि बुधिराम नें दो शादी किया था।उसकी पहली औरत से एक लड़की व एक लड़का है। पहली औरत को छोड़कर दूसरी शादी की दुसरी औरत से सात लड़कियाँ व एक लड़का विभूति है। मृतिका कक्षा 6 तक पढ़ाई की थी। उसकी शादी लगनें के बाद से अपनें होंने वाले पति से फोन पर बात करती थी। थानाध्यक्ष चौबेपुर राजेश त्रिपाठी नें बताया कि मृतिका के गले और चेहरे पर चोट के निशान थे।मृतिका की माता मीरा देवी नें दो व्यक्तियों के खिलाफ हत्या की आशंका जताते हुये तहरीर दिया है। उसके तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस आगे की कार्यवाही में जुटी है। वहीं थानाध्यक्ष राजेश त्रिपाठी का कहना हैकी जल्द ही खुलासा किया जायेगा।


रिपोर्टर दुर्गेश कुमार यादव

Comments

Popular posts from this blog