Posts

Showing posts from June, 2023

राम की पैड़ी पर फिल्मी गाने के साथ वीडियो रील बनाती हुई युवती का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल।

इंडिया रिपब्लिक न्यूज़ अयोध्या। खबर मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की पावन धर्म नगरी अयोध्या से है जहां पर सरयू नदी राम की पैड़ी पर फिल्मी गाने के साथ वीडियो रील बनाती सिमरन नाम की युवती का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल आपको बता दें मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की पावन धर्म नगरी अयोध्या में वीडियो रील बनाने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है आए दिन लगातार तरह-तरह के गानों पर वीडियो रील वायरल होते रहते हैं जिस पर अयोध्या पुलिस द्वारा कार्यवाही भी की जाती है फिर भी वीडियो रील बनाने का सिलसिला बढ़ता ही जा रहा है धर्म नगरी अयोध्या आस्था का मुख्य केंद्र है जहां पर बड़े ही आस्था के साथ दूर-दूर से आते हैं दर्शनार्थी भगवान श्री राम के दर्शन के साथ पावन सरयू नदी में स्नान भी करते हैं बड़े ही भक्ति भाव से दर्शनार्थी पावन सरयू नदी में लगाते हैं डुबकी तो वहीं धार्मिक स्थल पर कुछ लोग तरह-तरह के फिल्मी गानों पर वीडियो रील बनाते हैं वीडियो रील वायरल होने के बाद अयोध्या पुलिस द्वारा कार्रवाई भी की जाती है फिर भी वीडियो रील बनाने का सिलसिला बढ़ता ही जा रहा है एक बार फिर सरयू नदी राम की

हरदोई के मल्लावां कस्बे में वैवाहिक समारोह में पहुंचे अखिलेश यादव ने बीजेपी सरकार पर जमकर साधा निशाना

Image
इण्डिया रिपब्लिक न्यूज़ से तहसील ब्यूरो अवनीश कुमार लोकेशन मल्लावां  उन्होंने इस दौरान प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर मुख्यमंत्री पर शब्दबाण छोड़े है। उन्होंने कहा कि मुझे नहीं लगता है कि मुख्यमंत्री जी ने पूरे अमेरिका का कार्यक्रम देखा होगा। हमारे गांव में एक कहावत है जब कभी कभी सरस्वती आ जाती है जीभ पर आपके यहां भी ये कहावत होगी तो सोचिए हमारे प्रधानमंत्री जी इन्वेस्ट की जगह पर इन्वेस्टीगेट कह दिया, आपने सुना कि नहीं सुना और अमेरिका आपको बाजार समझता है। अमेरिका के हवाले आप बाजार कर रहे है आपको उद्योग नहीं मिल रहा कारोबार नहीं मिल रहा, आपका बाजार अमेरिका ले रहा यहां कौन नहीं जानता जितने नौजवान है सबके पास मोबाइल है। इनमें से बहुत सारे ऐसे लोग है जो मोबाइल से अपने गांव में सामान मंगा लेते होंगे। क्या अमेजन से सामान नहीं मंगा रहे ये लोग, अमेजन कहां कि कंपनी है अमेरिका की दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी है। तो देखिए हमारा बाजार उनके हाथ में है और नौजवान ये भूल न जाए ये जो जो सामान बना रहे हो या मंगा रहे हो वो सब अमेरिका को पता है, किस गांव में किस नाम के आदमी ने कितना सामान एक महीने में मंगाया ह

बलात्कारी को दी गई मौत की सजा

Image
सवाददाता अभिषेक मिश्रा* *औरैया*  उत्तर प्रदेश जनपद औरैया में विगत तीन माह पूर्व 8 वर्षीय बालिका के साथ बलात्कार कर हत्या करने वाले दरिंदे को सजा सुनाई गई, जिसको सुनने के लिए अदालत पहुंचे बालिका के परिजन, औरैया पुलिस की प्रभावी पैरवी के चलते 03 माह के अन्दर नाबालिग के साथ बलात्कार कर निर्मम हत्या जैसे जघन्य अपराध करने वाले अभियुक्त को मा0 न्यायालय औरैया द्वारा मृत्युदण्ड व रू0 5,00,000 (पांच लाख) के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया, आपको बताते चले अयाना थाना क्षेत्र के एक गांव में मासूम बालिका के साथ बलात्कार कर दरिंदे ने की थी हत्या, बलात्कारी को दी गई मौत की सजा, 8 वर्षीय मासूम बालिका के साथ बलात्कार कर उसकी हत्या के दोषी को विशेष न्यायाधीश पॉक्सो एक्ट ने सुनाया मौत की सजा, जिला शासकीय अधिवक्ता दंड अभिषेक मिश्र, विशेष लोक अभियोजक जितेंद्र सिंह तोमर, विशेष लोक अभियोजक पॉक्सो मृदुल मिश्र व वादी अधिवक्ता हरिशंकर शर्मा ने की थी दोषी को मृत्यु दंड दिए जाने की प्रार्थना, माननीय न्यायाधीश ने कहा कि जब तक उसकी मौत न हो जाय तब तक लटकाया जाय फांसी के फंदे पर, पुरुषों की उत्पत्ति ही महिलाओं से होती ह

सरकारी हैंडपंप को खोलकर रखा अपने घर में बोर में डलवाया समरसेबल

इण्डिया रिपब्लिक न्यूज़ से तहसील ब्यूरो अवनीश कुमार लोकेशन मल्लावां मल्लावां नगर पालिका के चुनाव अभी संपन्न भी नहीं हो पाए थे कि कि सरकारी हैंडपंप को खोलकर उसकी मशीन व पाइप अपने घर में रख लिया और बोर में समर सेविल जलाकर अपने निजी उपभोग के लिए इस्तेमाल कर लिया। मोहल्ले में जब पानी की समस्या खड़ी हुई तो वार्ड नंबर 3 के सभासद मोहम्मद जाहिद खां ने अपने लेटर पैड के माध्यम से नगर पालिका अध्यक्ष को शिकायती पत्र देते हुए कहा कि वार्ड नंबर 3 मिर्जापुर उत्तरी के रहने वाले मेराज अंसारी पुत्र हनीफ अंसारी के घर के सामने लगा हुआ हैंडपंप जो चालू हालत में था उपरोक्त ने हैंड पंप की मशीन व पाइप निकलवा कर अपने घर में रख लिया और उसमें समरसेबल डालकर हैंडपंप का बना चबूतरा भी तोड़वा दीया और अपने निजी उपभोग में कर लिया है। मोहल्ले में जब 2 दिन तक पानी की समस्या खड़ी हो गई तो अपने माध्यम से आप को शिकायती पत्र देकर संज्ञान में ला रहा हूं जिससे उपरोक्त  पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जा सके। सभासद ने जनता के हितों का ध्यान देने में नगर पालिका अध्यक्ष तबस्सुम से समाधान की गुहार लगाई है।

पलिया में झोलाछाप डॉक्टर कुकुरमुत्ता की तरह फैले हुए हैं कर रहे हैं मरीजों की जान के साथ खिलवाड़

जिला संवाददाता संजय सिंह* जिला लखीमपुर खीरी तहसील पलिया माहेगिरान रजा मस्जिद के पास तलत क्लीनिक अवैध रूप से संचालित है जहां DLMT लैब टेक्नीशियन मरीजों का इलाज कर रहे हैं वही वही सूत्रों की माने तो एक्सपायरी एवं नशीली दवाएं बेची जाती हैं आखिर कब तक पलिया में मरीजों की जान के साथ खिलवाड़ करते रहेंगे आखिर अभी तक छोला छाप क्लीनिक के ऊपर अधीक्षक साहब ध्यान क्यों नहीं दे रहे हैं  आप देख सकते हैं की दुकान में कितनी ड्रिप पड़ी हुई हैं बिना सोचे समझे हर मरीज को ड्रिप लगा देते हैं और भगंदर बाबासीर का क्लीनिक में आपरेशन भी करते हैं आखिर कब तक होता रहेगा इसी तरह  मरीजों की जान के साथ खिलवाड़, कब तक खाते रहेंगे मरीज एक्सपायरी दवाएं, आखिर स्वस्थ्य विभाग की टीम क्यों नहीं दे रही है ध्यान, आखिर क्लीनिक सीज करने के बाद क्यों खोल देते हैं अधीक्षक साहब  सूत्रों की माने तो अधीक्षक साहब लेते हैं मोटा नजराना

बंद पड़े स्कूल में फंदे से लटकता मिला युवक का शव

Image
मृतक के जूते और बाइक घटनास्थल से काफी दूरी पर मिलनें से परिजनों ने जताई हत्या की आशंका*  * सवायजपुर/हरदोई।  नकटौरा-भरखनी नहर मार्ग पर एक बंद पड़े स्कूल में फांसी के फंदे पर युवक का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। सांडी थाना क्षेत्र के बम्टापुर चिल्लौर गांव निवासी राजेश कुशवाहा पुत्र मंगतराम ने बताया कि उसका भाई वीरेश दो दिन से लापता था, परिजनो द्वारा  खोजबीन के दौरान भरखनी नकटौरा मार्ग पर बंद पड़े स्कूल में वीरेश का शव गमछे में लटकता हुआ पाया गया। मृतक के परिजनों की सूचना पर कोतवाली सवायजपुर पुलिस ने मौके पर आकर घटनास्थल का मौका मुआयना किया, जिसके बाद पुलिस नें शव को उतरवाकर पंचनामा की कार्रवाई कर पोस्ट मार्टम के लिये भेज दिया *हरिवंश अवस्थी इंडिया रिपब्लिक न्यूज हरदोई

चलती डीसीएम में शॉर्ट सर्किट से लगी भयंकर आग दमकल ने मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू

प्रभात सिंह इंडिया रिपब्लिक रनिया कानपुर देहात  अकबरपुर से कानपुर बिस्कुट लादकर  जा रही डी सी एम् शार्ट सर्किट की वजह से सीएनजी सिलेंडर में आग लग गई जब तक ड्राइवर कुछ समझ पाता तब तक आग ने पूरी डीसीएम  को अपनी आगोश में ले लिया था  किसी तरह ड्राइवर ने कूदकर अपनी जान बचाई वही सूचना पाकर पहुंची रनिया थाना पुलिस ने दमकल को सूचना दी सूचना पाकर पहुंचे दमकल कर्मियों ने भारी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाय  प्राप्त जानकारी के अनुसार डीसीएम डीएल 1L ए ए 5459 बिस्किट लादकर कानपुर की तरफ जा रही थी जब वह कस्बा रनिया के मयूर चौराहे के समीप पहुंचा तो अचानक शॉर्ट सर्किट से उसके सीएनजी टैंक में आग लग गई ड्राइवर कुछ समझ पाता तब तक आग ने पूरी डीसीएम को अपने आगोश में ले लिया किसी तरीके से डीसीएम चालक अपनी जान बचाकर कूदने में कामयाब रहा सूचना पाकर पहुंचे रनिया थाना प्रभारी कपिल दुबे ने अपने आला अधिकारियों को अवगत कराते हुए दमकल विभाग को सूचना दी सूचना पाकर मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने भारी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया वही देखते ही देखते राष्ट्रीय राजमार्ग के दोनों तरफ भीषण जाम लग गया तब ट्रैफिक पुलिस ने मो

कानपुर मजदूरी करने गए मजदूर की मौत

*लोकेशन-*  निघासन   *रिपोर्टर-*  इंडिया रिपब्लिक से  तहसील निघासन से रितेश कुमार  *निघासन खीरी* गाँव के हीं ठेकेदार मजदूरी के लिए लेकर गए बाहर  रात को डेड बॉडी को लाकर चुपके से घर में डाला गाँव मे घटना से छाया मातम  *निघासन कोतवाली क्षेत्र के लालबोझी गांव का मामला*

सिरफिरे पति ने पत्नी और साली को मारी गोली

Image
साली की मौत पत्नी गंभीर घायल, दोनों के बीच एक वर्ष से चल रहा था विवाद पाली/हरदोईरि रिपोर्ट-अमिताभ तिवारी हरदोई । पाली थाना क्षेत्र के निजामपुर गांव में एक सिरफिरे ने अपनी पत्नी और साली को गोली मार दी। जिससे साली की मौके पर ही मौत हो गई जबकि पत्नी को घायल अवस्था में जिला अस्पताल रेफर किया गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है। नसीरुद्दीन पुत्र बद्दल निवासी ग्राम निजामपुर की शादी उसके गांव में ही यासमीन बानो से हुई थी। नसीरुद्दीन का अपनी पत्नी से लगभग एक वर्ष से विवाद चल रहा था। यास्मीन बानो पति से विवाद के चलते अपने पिता के घर में रह रही थी। वहीं उसकी बहन शहर बानो की भी गांव में ही शादी हुई है, शहर बानो भी अपने मायके आई हुई थी। बताया गया कि सोमवार को दोनों गांव किनारे बाग में आम तोड़ने गईं थी, तभी नसीरुद्दीन ने वहां पहुंचकर अपनी पत्नी यास्मीन बानो और साली शहर बानो को गोली मार दी। जिससे शहर बानो की मौके पर ही मौत हो गई जबकि आरोपी की पत्नी यास्मीन बानो को गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर किया गया है। घटना की जानकारी होने पर मौके पर पुलिस के आलाधिकारी भी पहुंचे हैं और जां

टेम्पू में डीसीएम कैंटर ने मारी टक्कर दोनों वाहनों में सवार दर्जन भर अधिक महिला पुरुष हुए घायल

Image
  लोकेशन ....मीरगंज बरेली  संवाददाता ....राजू गंगवार  टेम्पू में डीसीएम कैंटर ने मारी टक्कर दोनों वाहनों में सवार दर्जन भर अधिक महिला पुरुष हुए घायल मीरगंज के नल नगरिया चौराहे पर हुई घटना .मीरगंज कोतवाली क्षेत्र के नल नगरिया हवाई अड्डे पर हाईवे पर मीरगंज से सवारी लेकर बरेली की ओर जा रहे एक टैंपू में डीसीएम कैंटर ने अनियंत्रित गति से जाने के दौरान टक्कर मार दी जिससे टेंपो पलट गया और उसमें बैठे रवि पुत्र सत्यवीर बा आकाश पुत्र नामालूम 5 वर्ष व 4 वर्ष नरसी पत्नी ना मालूम उम्र 48 वर्ष निवासीगढ़ रोहतक हरियाणा हाल निवास बिलासपुर गंभीर रूप से घायल हो गए इसके अलावा सत्यवीर उम्र 50 वर्ष को सामान्य चोटें आई इसके अलावा डीसीएम कैंटर में सवार खलील मनोहर पुत्र बंसी निवासी ताजपुर मुरादाबाद के अलावा 3 अन्य लोग घायल हो गए घटना से सवारियों में मची चीख-पुकार मीरगंज पुलिस ने घायलों को भिजवाया अस्पताल आपको बता दें मीरगंज पुलिस ने सभी घायलों को मीरगंज फतेहगंज पश्चिमी एवं गंभीर घायलों को बरेली के सिद्धिविनायक अस्पताल इलाज हेतु भिजवा दिया और दोनों वाहनों को अपने कब्जे में ले लिया है फिलहाल गंभीर घायलों को अस्प

आत्मिक बिजली गिरने से एक 35 वर्ष व्यक्ति की गई जान और कई लोग हुए घायल

Image
महाराजगंज उत्तर प्रदेश इंडिया रिपब्लिक न्यूज़ तहसील रिपोर्टर संजय राज की रिपोर्ट   जनपद महाराजगंज के अंतर्गत ग्राम बड़ा हरा बिशंभरपुर में आकाशीय बिजली गिरने से मथुरा यादव पुत्र कल्प्राज यादव उम्र 35 वर्ष की मौके पर मौत हो गई तथा चंद्रशेखर गुप्ता पुत्र विनोद गुप्ता उम्र 16 वर्ष निवासी बड़ा हरा बिशंभरपुर तथा बलिराम पुत्र शंकर राजभर उम्र 35 वर्ष तथा नाचन पुत्र मनोहर निवासी गण हरमंदिर कला उम्र 45 वर्ष घायल हो गए हैं घायलों को सीएचसी लक्ष्मीपुर भेजा गया जहां से डॉक्टर द्वारा बीआरडी मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है मौके पर शांति व्यवस्था कायम है आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है

बिपरजॉय तूफान से तबाही का मंजर:पेड़ और बिजली के पोल धराशायी, पालिका ने लोगों को सुरक्षित जगह शिफ्ट किया

Image
बिपरजॉय तूफान से तबाही का मंजर:पेड़ और बिजली के पोल धराशायी, पालिका ने लोगों को सुरक्षित जगह शिफ्ट किया रिपोर्टर राहुल सोनी पूनासा भीनमाल - चक्रवाती तूफान बिपरजॉय का असर गुजरात के बाद अब उपखंड क्षेत्र में भी देखने को मिल रहा है। उपखंड क्षेत्र में बीती रात से ही रुक रुक कर तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश हो रही है। इधर, नगर पालिका प्रशासन ने कच्ची बस्तियों में रहने वाले लोगों को स्थानीय कचहरी रोड विद्यालय में शिफ्ट किया है। तूफान के चलते रात भर तेज हवाओं के चलने से कई जगह पर पुराने पेड़ उखड़ कर गिर गए हैं। शहर के साथ कई गांवों में विद्युत पोल भी गिरने से विद्युत विभाग को विद्युत आपूर्ति बंद करनी पड़ी। डिस्कॉम के अधिशासी अभियंता भरत देवड़ा ने बताया कि कोई जनहानि ना हो इसलिए तेज हवाओं के चलते बिजली को बंद कर दिया गया है। आज बंद रहेगा भीनमाल का मार्केट तूफान के चलते आज भीनमाल का पूरा मार्केट बंद रहेगा। संयुक्त व्यापार संघ के अध्यक्ष नरेश अग्रवाल ने बताया कि जिला कलेक्टर के आह्वान पर शनिवार को भीनमाल का मार्केट बंद रखने के लिए व्यापारियों से अपील की गई है। 30 लोगों को शिफ्ट किया शहर के माघ चौक,
पीलीभीत के थाना गजरौला के अंतर्गत आने वाले मुंडेरा पुलिया के पास हुआ एक्सीडेंट।  लोकेशन पीलीभीत  रिपोर्टर विवेक कुमार की रिपोर्ट।  खबर -: विस्तार से बताते पीलीभीत थाना के अंतर्गत आने वाले मुंडेरा पुलिया के पास पीछे से आ रही एक इको ने बाइक सवार को पीछे से टक्कर मार दी जिसमें बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया लेकिन उसकी पत्नी और बच्चे दोनों की मौके पर मौत हो गई बाइक सवार को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।

अफसरान का रहमोकरम,जनता की जान का सौदा,सील अवैध अस्पताल की सील खुली

Image
2 बार सील होने के बाद भी नही आ रहे बाज। क्या सीएमओ या पसगवां अधीक्षक की मेहरबानी से होता है जादू? ✍️✍️✍️ रुद्राक्ष मिश्रा की रिपोर्ट पिछले दिनों जंग बहादुर गंज और बरखेरिया जाट के कुछ अस्पतालों में मानक पूरे न होने पर सील लगाई गई थी जिनमें से सिंह हॉस्पिटल की सील अलौकिक रूप से खुल चुकी है मरीज भर्ती है इलाज भी जारी है , सील के समय फर्जी बताये गए अस्पताल कुछ ही दिन बाद कैसे जायज हो गए है इसे लेकर इलाके में चर्चाओं का बाज़ार गर्म है। हालत यह है कि दूसरे क्षेत्रों से भी आकर फर्जी डॉक्टरों द्वारा सल्लिया क्षेत्र में अस्पताल खोलने की होड़ सी मची हुई है। वही मरीजो का केस बिगडऩे के बाद जहाँ हंगामा होने पर कोई अधिकारी आकर मात्र खानापूर्ति कर चले जाते है और एक या दो सप्ताह बाद यह चिकित्सक फिर उसी ढर्रे पर लौट आते है पुलिस भी आती है लेकिन मामला सुलह समझौता और ले देकर सुलझा दिया जाता है। जिम्मेदारों की भूमिका भी सवालों के घेरे में ✍️ अवैध अस्पताल और पैथ लैब धड़ल्ले से रोड के किनारे बड़े बड़े साइन बोर्ड लगाकर चल रहे है ऐसा नहीं है कि स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों को जानकारी नहीं है। लेकिन,