चलती डीसीएम में शॉर्ट सर्किट से लगी भयंकर आग दमकल ने मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू


प्रभात सिंह इंडिया रिपब्लिक

रनिया कानपुर देहात

 अकबरपुर से कानपुर बिस्कुट लादकर  जा रही डी सी एम् शार्ट सर्किट की वजह से सीएनजी सिलेंडर में आग लग गई जब तक ड्राइवर कुछ समझ पाता तब तक आग ने पूरी डीसीएम  को अपनी आगोश में ले लिया था  किसी तरह ड्राइवर ने कूदकर अपनी जान बचाई वही सूचना पाकर पहुंची रनिया थाना पुलिस ने दमकल को सूचना दी सूचना पाकर पहुंचे दमकल कर्मियों ने भारी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाय

 प्राप्त जानकारी के अनुसार डीसीएम डीएल 1L ए ए 5459 बिस्किट लादकर कानपुर की तरफ जा रही थी जब वह कस्बा रनिया के मयूर चौराहे के समीप पहुंचा तो अचानक शॉर्ट सर्किट से उसके सीएनजी टैंक में आग लग गई ड्राइवर कुछ समझ पाता तब तक आग ने पूरी डीसीएम को अपने आगोश में ले लिया किसी तरीके से डीसीएम चालक अपनी जान बचाकर कूदने में कामयाब रहा सूचना पाकर पहुंचे रनिया थाना प्रभारी कपिल दुबे ने अपने आला अधिकारियों को अवगत कराते हुए दमकल विभाग को सूचना दी सूचना पाकर मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने भारी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया वही देखते ही देखते राष्ट्रीय राजमार्ग के दोनों तरफ भीषण जाम लग गया तब ट्रैफिक पुलिस ने मोर्चा संभालते हुए एक एक गाड़ी को अपने गंतव्य की तरफ रवाना किया

Comments

Popular posts from this blog