बंद पड़े स्कूल में फंदे से लटकता मिला युवक का शव
मृतक के जूते और बाइक घटनास्थल से काफी दूरी पर मिलनें से परिजनों ने जताई हत्या की आशंका*
* सवायजपुर/हरदोई। नकटौरा-भरखनी नहर मार्ग पर एक बंद पड़े स्कूल में फांसी के फंदे पर युवक का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया।
सांडी थाना क्षेत्र के बम्टापुर चिल्लौर गांव निवासी राजेश कुशवाहा पुत्र मंगतराम ने बताया कि उसका भाई वीरेश दो दिन से लापता था, परिजनो द्वारा खोजबीन के दौरान भरखनी नकटौरा मार्ग पर बंद पड़े स्कूल में वीरेश का शव गमछे में लटकता हुआ पाया गया। मृतक के परिजनों की सूचना पर कोतवाली सवायजपुर पुलिस ने मौके पर आकर घटनास्थल का मौका मुआयना किया, जिसके बाद पुलिस नें शव को उतरवाकर पंचनामा की कार्रवाई कर पोस्ट मार्टम के लिये भेज दिया
*हरिवंश अवस्थी इंडिया रिपब्लिक न्यूज हरदोई
Comments
Post a Comment