राम की पैड़ी पर फिल्मी गाने के साथ वीडियो रील बनाती हुई युवती का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल।
इंडिया रिपब्लिक न्यूज़
अयोध्या। खबर मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की पावन धर्म नगरी अयोध्या से है जहां पर सरयू नदी राम की पैड़ी पर फिल्मी गाने के साथ वीडियो रील बनाती सिमरन नाम की युवती का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल आपको बता दें मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की पावन धर्म नगरी अयोध्या में वीडियो रील बनाने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है आए दिन लगातार तरह-तरह के गानों पर वीडियो रील वायरल होते रहते हैं जिस पर अयोध्या पुलिस द्वारा कार्यवाही भी की जाती है फिर भी वीडियो रील बनाने का सिलसिला बढ़ता ही जा रहा है धर्म नगरी अयोध्या आस्था का मुख्य केंद्र है जहां पर बड़े ही आस्था के साथ दूर-दूर से आते हैं दर्शनार्थी भगवान श्री राम के दर्शन के साथ पावन सरयू नदी में स्नान भी करते हैं बड़े ही भक्ति भाव से दर्शनार्थी पावन सरयू नदी में लगाते हैं डुबकी तो वहीं धार्मिक स्थल पर कुछ लोग तरह-तरह के फिल्मी गानों पर वीडियो रील बनाते हैं वीडियो रील वायरल होने के बाद अयोध्या पुलिस द्वारा कार्रवाई भी की जाती है फिर भी वीडियो रील बनाने का सिलसिला बढ़ता ही जा रहा है एक बार फिर सरयू नदी राम की पैड़ी से युवती द्वारा फिल्मी गाने के साथ ताजा वीडियो रील सोशल मीडिया पर तेजी से हो रहा वायरल बताया जा रहा है युवती राम की पैड़ी पर स्नान करने आई थी स्नान करने के बजाए फिल्मी गाने पर वीडियो रील बनाने लगी जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से हो रहा वायरल वीडियो वायरल होते हैं तरह-तरह के आ रहे हैं कमेंट लोगों का कहना है धर्म स्थल पर फिल्मी गाने के साथ वीडियो रील बनाना बेहद निंदनीय है पावन सरयू नदी राम की पैड़ी पर पानी में आग लगानी है दिल पर चोट बिछाने है हंसना है रोना है जीना है दिल थाम के गाने पर युवती बनाती है वीडियो रील प्राप्त जानकारी के अनुसार सिमरन नाम की बताई जा रही युवती।
Comments
Post a Comment