सरकारी हैंडपंप को खोलकर रखा अपने घर में बोर में डलवाया समरसेबल


इण्डिया रिपब्लिक न्यूज़ से तहसील ब्यूरो अवनीश कुमार

लोकेशन मल्लावां

मल्लावां नगर पालिका के चुनाव अभी संपन्न भी नहीं हो पाए थे कि कि सरकारी हैंडपंप को खोलकर उसकी मशीन व पाइप अपने घर में रख लिया और बोर में समर सेविल जलाकर अपने निजी उपभोग के लिए इस्तेमाल कर लिया। मोहल्ले में जब पानी की समस्या खड़ी हुई तो वार्ड नंबर 3 के सभासद मोहम्मद जाहिद खां ने अपने लेटर पैड के माध्यम से नगर पालिका अध्यक्ष को शिकायती पत्र देते हुए कहा कि वार्ड नंबर 3 मिर्जापुर उत्तरी के रहने वाले मेराज अंसारी पुत्र हनीफ अंसारी के घर के सामने लगा हुआ हैंडपंप जो चालू हालत में था उपरोक्त ने हैंड पंप की मशीन व पाइप निकलवा कर अपने घर में रख लिया और उसमें समरसेबल डालकर हैंडपंप का बना चबूतरा भी तोड़वा दीया और अपने निजी उपभोग में कर लिया है। मोहल्ले में जब 2 दिन तक पानी की समस्या खड़ी हो गई तो अपने माध्यम से आप को शिकायती पत्र देकर संज्ञान में ला रहा हूं जिससे उपरोक्त  पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जा सके। सभासद ने जनता के हितों का ध्यान देने में नगर पालिका अध्यक्ष तबस्सुम से समाधान की गुहार लगाई है।

Comments

Popular posts from this blog