टेम्पू में डीसीएम कैंटर ने मारी टक्कर दोनों वाहनों में सवार दर्जन भर अधिक महिला पुरुष हुए घायल

 


लोकेशन ....मीरगंज बरेली 

संवाददाता ....राजू गंगवार

 टेम्पू में डीसीएम कैंटर ने मारी टक्कर दोनों वाहनों में सवार दर्जन भर अधिक महिला पुरुष हुए घायल मीरगंज के नल नगरिया चौराहे पर हुई घटना

.मीरगंज कोतवाली क्षेत्र के नल नगरिया हवाई अड्डे पर हाईवे पर मीरगंज से सवारी लेकर बरेली की ओर जा रहे एक टैंपू में डीसीएम कैंटर ने अनियंत्रित गति से जाने के दौरान टक्कर मार दी जिससे टेंपो पलट गया और उसमें बैठे रवि पुत्र सत्यवीर बा आकाश पुत्र नामालूम 5 वर्ष व 4 वर्ष नरसी पत्नी ना मालूम उम्र 48 वर्ष निवासीगढ़ रोहतक हरियाणा हाल निवास बिलासपुर गंभीर रूप से घायल हो गए इसके अलावा सत्यवीर उम्र 50 वर्ष को सामान्य चोटें आई इसके अलावा डीसीएम कैंटर में सवार खलील मनोहर पुत्र बंसी निवासी ताजपुर मुरादाबाद के अलावा 3 अन्य लोग घायल हो गए घटना से सवारियों में मची चीख-पुकार मीरगंज पुलिस ने घायलों को भिजवाया अस्पताल आपको बता दें मीरगंज पुलिस ने सभी घायलों को मीरगंज फतेहगंज पश्चिमी एवं गंभीर घायलों को बरेली के सिद्धिविनायक अस्पताल इलाज हेतु भिजवा दिया और दोनों वाहनों को अपने कब्जे में ले लिया है फिलहाल गंभीर घायलों को अस्पताल में इलाज चल रहा है मीरगंज कोतवाली स्पेक्टर हरेंद्र सिंह का कहना है कि अभी तक सभी घायलों को इलाज के दौरान सकुशल हैं और इलाज कराया जा रहा है

Comments

Popular posts from this blog