पलिया में झोलाछाप डॉक्टर कुकुरमुत्ता की तरह फैले हुए हैं कर रहे हैं मरीजों की जान के साथ खिलवाड़


जिला संवाददाता संजय सिंह*

जिला लखीमपुर खीरी तहसील पलिया माहेगिरान रजा मस्जिद के पास तलत क्लीनिक अवैध रूप से संचालित है जहां DLMT लैब टेक्नीशियन मरीजों का इलाज कर रहे हैं वही वही सूत्रों की माने तो एक्सपायरी एवं नशीली दवाएं बेची जाती हैं आखिर कब तक पलिया में मरीजों की जान के साथ खिलवाड़ करते रहेंगे आखिर अभी तक छोला छाप क्लीनिक के ऊपर अधीक्षक साहब ध्यान क्यों नहीं दे रहे हैं 


आप देख सकते हैं की दुकान में कितनी ड्रिप पड़ी हुई हैं बिना सोचे समझे हर मरीज को ड्रिप लगा देते हैं और भगंदर बाबासीर का क्लीनिक में आपरेशन भी करते हैं आखिर कब तक होता रहेगा इसी तरह  मरीजों की जान के साथ खिलवाड़, कब तक खाते रहेंगे मरीज एक्सपायरी दवाएं, आखिर स्वस्थ्य विभाग की टीम क्यों नहीं दे रही है ध्यान, आखिर क्लीनिक सीज करने के बाद क्यों खोल देते हैं अधीक्षक साहब

 सूत्रों की माने तो अधीक्षक साहब लेते हैं मोटा नजराना

Comments

Popular posts from this blog