Posts

Showing posts from May, 2022

महिलाओ ने वट पूजन करके पति के दीर्घायु होने की कामना

Image
 लोकेशन - मछरेहटा / सीतापुर   सोमवती अमावस्या को सौभाग्यवती महिलाओ ने व्रत रखकर वटवृक्ष की पूजा की और पति के दीर्घायु होने की कामना की । वट पूजन की यह परंपरा सनातन धर्म मे अनादि काल से चली आ रही है ।           महाभारत के वन पर्व के अनुसार राजा अश्वपति की परम सुंदरी कन्या सावित्री ने साल्व देश के राजा द्युमत्सेन के पुत्र सत्यवान को पति के रूप मे वरण किया । उसी समय देवर्षि नारद ने बताया कि सत्यवान की आयु अत्यंत अल्प है उसका वरण करना उचित नही है । सावित्री ने उत्तर देते हुए कहा कि पतिव्रता स्त्री एक ही बार पति का वरण करती है और मै अपनी बात पर अटल हूं  । काफी समय बीतने के बाद दुर्भाग्य से राजा द्युमत्सेन का राज्य विरोधी राजाओं के द्वारा हड़प लिया गया और वे निर्वासित कर दिए गए । वन मे भटकते हुए एक दिन सावित्री अपने पति के साथ वृक्ष के नीचे बैठी थी और सत्यवान उसकी गोद मे सिर रखे सो रहा था । अपने सामने यमराज को आते देख उसे देवर्षि नारद की भविष्यवाणी याद आ गई । यमराज सत्यवान के प्राण लेकर चल दिए । सावित्री ने भी उनका अनुगमन किया । यमराज ने सावित्री को तरह तरह के उपदेश और विधि के विधान को अटल

सुलतानपुर में एक ऐसी कोचिंग जिसमें पढ़ाई के साथ साथ छात्रों के बेहतर भविष्य निर्माण जैसी समस्त सुविधाएं*-

Image
इंडिया रिपब्लिक न्यूज संवाददाता-अभिनव यादव- प्रदेश समन्वयक (U.P.)  सुलतानपुर के दोस्तपुर ब्लॉक में एक ऐसी कोचिंग संस्थान जो चारों ओर चर्चा का विषय बनी हुई है- जी हाँ आपको बता दें, कि दोस्तपुर ब्लॉक कैरियर स्टडी प्वाइंट के नाम से चल रही कोचिंग जंहा पर पढ़ाई से लेकर टेस्ट सीरीज तक का समस्त प्रोग्राम विल्कुल अलग अंदाज में चल रहा है यंहा पर पढ़ाए जा रहे विषयों जैसे हिंदी, गणित, भूगोल, संविधान, अर्थशास्त्र, मनोविज्ञान सहित अन्य विषयों को बहुत ही सरल एवं आसान भाषा में पढ़ाया तथा समझाया जाता है जिसमें प्रति दिन लगभग साढ़े 4 से 5 घंटे तक क्लास चल रहा है आपको बता दें यंहा पर पढ़ाई के साथ कम्पटीशन का लेवल बहुत ही उच्च एवं गुणवत्ता पूर्ण है यंहा पर पढ़ाई के साथ ही प्रत्येक रविवार को साप्ताहिक टेस्ट सीरीज का आयोजन किया जाता है जिसमें परीक्षार्थीयों को वे समस्त सुविधाएं दी जाती हैं जो उन्हें आयोग की परीक्षा में परीक्षा भवन में मिलतीं हैं                    सबसे बड़ी बात यह है कि दोस्तपुर जैसी बाजार जो चारों ओर ग्रामीण परिवेश से घिरा हुआ है यंहा पर इस प्रकार की शिक्षा तथा व्यवस्था का मिलना कठिन काम

गोला पुलिस का मानवीय चेहरा मौके पर पहुंचे कांस्टेबल चंद्र मोहन त्यागी की गाँव वालो ने की प्रसंशा*

 *गोला खीरी*  लखीमपुर रोड कुंनौठिया ईट भट्ठे के सामने अज्ञात वाहन की टक्कर से दो गौवंशो हुई मौत छत विछत पड़े शवों की गोला पुलिस प्रशासन को सूचना मिलते ही तत्काल मौके पर पहुंच कर ज़ेसीबी से खुदाई करवाकर दोनों शवों को सुरक्षित किया गाँव व आस पास के लोगो ने गोला पुलिस प्रशासन व मौके पर मौजूद कांस्टेबल चंद्रमोहन त्यागी जी की भूरी भूरी आँखों से की प्रसंशा  *इंडिया रिपब्लिक*   *श्याम यादव*

योगी की पुलिस आई एक्शन में कई टैंपो किए सीज

Image
रिपोर्ट मो. आसिफ़, घिरोर /मैनपुरी सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ द्वारा दिए गए निर्देशन में योगी की पुलिस भी फुल एक्शन में आ चुकी है और तत्काल कार्रवाई करती नजर आ रही है  घिरोर थाना प्रभारी नरेंद्र पाल सिंह ने बताया कि काफी समय से अवैध टैंपो स्टैंड वालों से बार बार बताया गया समझाया गया तथा मीटिंग भी की गई इसके बावजूद भी टैंपो चालक बाज नहीं आ रहे इस उपरांत में पैदल गस्त के दौरान संदिग्ध वाहन संदिग्ध व्यक्तियों के करीब 6 टैंपो को सीज किया वहीं टैंपो चालकों में हलचल मची हुई है

प्रशासन की बड़ी कार्रवाई गैंगस्टरो की प्रशासन की बड़ी कार्रवाई गैंगस्टरो की संपत्ति कुर्क कुर्क

 लोकेशन:-पीलीभीत, रिपोर्टर:-सुनील कुमार   पीलीभीत में इन दिनों गैंगस्टर अपराधियों पर जिला प्रशासन द्वारा ताबड़तोड़ कुर्की की कार्रवाई का सिलसिला जारी है, उसी के चलते थाना कोतवाली क्षेत्र व थाना अमरिया क्षेत्र में दो गैंगस्टर अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उनकी लाखों रुपए की संपत्ति को जप्त कर sdm व पुलिस फोर्स ने कुर्की की कार्रवाई की है। वीओ 01 - पहली तस्वीर थाना कोतवाली स्थित ग्राम बख्स पुर निवासी गैंगस्टर अपराधी रमेश के गांव की है जिसके द्वारा अवैध कच्ची शराब का धंधा कर अपराध के धन से अर्जित की गई कमाई से बनाए गए 10 लाख 50 हजार 200 रुपए की कीमत के मकान पर एसडीएम व पुलिस फोर्स ने पहुँच कर डुगडुगी बजाकर मकान को सील कर कुर्की की कार्रवाई करते हुए समस्त मकान के दस्तावेज जिला मजिस्ट्रेट न्यायालय में प्रस्तुत कर हाजिर होने के निर्देश दिए हैं ।  वीoओ02 - वही दूसरी तस्वीर अमरिया थाना क्षेत्र के स्थित ग्राम निवासी गैंगस्टर आरोपी अब्दुल अजीज की है, जिस पर गौ वंशीय पशुओं का वध करने सहित समाज विरोधी क्रिया कलापो में लिप्त दर्जनों अपराधिक मामलों में केस दर्ज है,, आरोपी गैंगस्टर के द्वारा 244

राजधानी लखनऊ के इमामबाड़ा नींबू पार्क के पास 1775 में स्थापित बकरा मंडी को दुबग्गा के जॉगर्स पार्क के पास किया गया स्थानन्त

 लोकेशन-इमाम बाडा नीबूपारिक लखनऊ, संवाददाता उमा कान्त राठौर  राजधानी लखनऊ के इमामबाड़ा नींबू पार्क के पास सन 1775 ईसवी में स्थापित बकरा मंडी जिसे नवाब आसिफुदौला द्वारा स्थापित कराया गया था जहां पर बकरीद और अन्य अवसरों पर दूर दूर से लोग यहां पर बकरा खरीदने आते थे और उनकी विक्री हज़ारों से शुरू हो कर लाखों तक कीमतों में बिकते थे जिसको आज लखनऊ नगर निगम जोन 6 की ईमानदार,तेजतर्रार,निर्भीक और अपने कार्य के प्रति सजग और निष्पक्ष जोनल अधिकारी श्रीमती बन्नो रिज़वी जी ने माइक से सभी बकरा दुकानदारों को सूचित किया कि आज से यहां पर कोई भी बकरा मंडी नही लगाएगा और यदि कोई बकरा मंडी लगाएगा तो उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाएगी इस मौके पर अन्य ठेलों,गुमटियों को भी नगर निगम के ट्रकों में लादा गया इस मौके पर नगर निगम के अन्य आला अफसर और अतिक्रमण हटाये जाने के दौरान शांति व्यवस्था कायम रखने हेतु भारी संख्या में पुलिस के जवान और पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।

बरेली शेरगढ़ के गांव सिमरावा के वर्तमान प्रधान अनवरी उर्फ हाजरा के बेटे को दरोगा ने दौरा दौरा कर पीटा*

Image
जय देवल की रिपोर्ट इंडिया रिपब्लिक न्यूज़ चैनल झूठी मुकदमा में दिया दबिश दरोगा घनश्याम सिंह ने दौड़ा दौड़ा का पर हालात हुआ नाजुक बरेली के थाना शेरगढ़ ग्राम सिम रावा के वर्तमान अनवरी उर्फ़ हाज़रा प्रधान का आरोप है कि उनके पुत्र सावेज पर थाना शेरगढ़ हलका इंचार्ज दरोगा घनश्याम सिंह ने झूठे मुकदमे में दबिश देकर गांव में जाकर प्रधान के बेटे सावेज को पीटा इस समय जिला अस्पताल में है भर्ती हालात है सिरियस आपको बताते चलें वर्तमान प्रधान ने गांव में एक कूड़ा घर का निर्माण करा रही थी वहीं पर कूड़ा घर जोकि भूतपूर्व प्रधान के साथी मुनव्वर, गुड्डू, कूड़ा घर निर्माण को रोक दिया जब इसकी जानकारी भूतपूर्व प्रधान राशिद चौधरी को दिया गया तो थाना शेरगढ़ हलका इंचार्ज दरोगा घनश्याम सिंह अच्छी दोस्ती होने का हवाला देते हुए आए दिन वर्तमान प्रधान से पैसों की डिमांड दरोगा घनश्याम सिंह करने लगा अगर पैसा नहीं दोगे तो झूठे मुकदमे में फसा दूंगा इसलिए वर्तमान प्रधान वह पति और उनके परिवार हलका इंचार्ज दरोगा घनश्याम सिंह के डर से घर छोड़कर भागे हुए हैं जब मीडिया कर्मी सिमरावा गांव में पहुंचे तो सभी गांव वालों ने मिलक

पीलीभीत पूरनपुर तपती गर्मी में अचानक बारिश होने से गर्मी से मिली राहत,

 लोकेशन:-पीलीभीत, रिपोर्टर:-सुनील कुमार  जेसा की आपको बता दें कि काफी तेज गर्म हवा चलने व गर्मी पड़ने से लोगों का जीना दुश्वार हो गया था, अचानक मूसलाधार बारिश होने से लोगों को गर्मी से राहत मिली है

हो रही श्री मद् भागवत कथा साप्ताहिक यज्ञ*

Image
लोकेशन-गामा बाग तिवारीपुरवा( मछरेहटा)* रिपोर्टर-स्टेट मीडिया प्रभारी विनय शुक्ला* ज नपद सीतापुर के नैमिषारण्य क्षेत्र के ग्राम सभा गामाबाग मे चल रही श्री मद् भागवत कथा एंव स्प्ताहिक यज्ञ तथा कृष्ण जन्म उत्सव मनाया गया एवं गुलालो से होली भी मनाई गयी इसका रसपान करनेके लिए बहुत दूर दूर से आये भक्त गण अपना जीवन धन्य बनाया *कथा व्यास* *आचार्य हरिओम बाजपेई* *मो० 6394603976* यजमान श्री सुरेन्द्र तिवारी जीके द्वारा आयोजित की गई मस्य भब्य श्री मद् भागवत कथा महा पुराण का विभाजन किया गया जिसमे सोनू तिवारी मोनू तिवारी रानू तिवारी आलोक तिवारी श्यामू तिवारी आदि लोक सम्लित रहे

हनुमान मंदिर के पास पेड़ पर लटकता मिला युवक युवती का शव,

तहसील के पनवार थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत छतौनी के स्वामी दुअरानाथ हनुमान मंदिर के पास पेड़ में पेड़ में फांसी में लटका मिला युवक एवं युवती, लोकेशन जवा रीवा, रिपोर्टर अखिलेश तिवारी   जवा तहसील के छतौनी गांव में युवक एवं युवती फांसी के फंदे में झूलते मिले जिसकी पहचान अवनीश कुमार पांडे पिता चंद्र भूषण पांडे निवासी बौसडवा एवं युवती प्रतिभा विश्वकर्मा पिता अंबिका प्रसाद विश्वकर्मा उम्र 17 वर्ष निवासी बौसड़वा के रूप में हुई है जिसकी जानकारी लगते ही घटनास्थल पर लोगों का जमावड़ा लग गया है इसके बाद ग्रामीणों ने 100 डायल को सूचित किया गया जिसकी सूचना पर घटनास्थल पर 100 डायल बनवार थाना प्रभारी महेंद्र सिंह पहुंचकर लाश को पेड़ से उतारा कर पंचनामा कर शव को समुदाय स्वास्थ्य केंद्र जवा भेजा गया बताया जाता है कि उक्त युवती 7 मई को शाम 6:00 बजे अचानक लापता हो गई थी जिसकी आज पेड़ में लटकती हुई लाश मिली वहीं ग्रामीणों का कहना है की इनकी निर्वत हत्या की गई है पहले उनको मारा गया फिर जलाया गया फिर फांसी के फंदे में लटका दिया गया वही पनवार पुलिस मामला दर्ज करें जांच में जुट गई है हकीकत क्या है यह यह क्या है

विधायक डॉक्टर एमपी आर्य ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि डॉ आशुतोष गंगवार के प्रथम बार आगमन पर फूल मालाओं से स्वागत।

Image
  नवाबगंज(बरेली), मजहर अली क्राइम ब्यूरो की रिपोर्ट आज नवाबगंज विधायक डॉ एम पी आर्य जी एवं ब्लॉक प्रमुख नवाबगंज डॉ आशुतोष गंगवार जी के प्रथम बार ग्राम बारौरा आगमन पर फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया गया। डॉ एम पी आर्य को जय श्री राम का पटका पहना कर एवम स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया गया स्वागत से गदगद डॉ आर्य ने स्वागत कार्यक्रम आयोजक नितिश उपाध्याय जिला उपाध्यक्ष भाजपा किसान मोर्चा ,सविता उपाध्याय जिला मंत्री भाजपा महिला मोर्चा एवं समस्त ग्राम वासियों का आभार जताया। डॉ आर्य ने समस्त ग्राम वासियों को पिछली सरकारों की तुलना में  इस सरकार के विकास कार्यों को रफ्तार मिली है।ब्लॉक प्रमुख नवाबगंज डॉ आशुतोष गंगवार ने कहा कि क्षेत्र में डबल इंजन की सरकार है क्षेत्र में अब विकास दुगुनी तेजी से होगा।।इस अवसर पर भाजपा किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष रामपाल गंगवार, भाजपा अनुसूचित मोर्चा जिला अध्यक्ष विनोद दिवाकर, भाजपा महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष श्रीमती स्वाति कुमार,महामंत्री डॉ मीनाक्षी गंगवार, भाजपा किसान मोर्चा जिला महामंत्री कामेश पांडे ,भाजपा किसान मोर्चा जिला उपाध्यक्ष राकेश गंगवार, मंडल अध्यक्ष मनोज

सिरकी तबू में सरोवर का तालाब का उद्घाटन हुआ

 जिला बदायूं तहसील बिल्सी, रिपोर्टर अभिषेक दीक्षित   बिल्सी विधानसभा के माननीय विधायक जी हरीश शाक्य द्वारा किया गया सरकीतंबू के प्रधान जी मौजूद रहे सचिव सचिव आदि लोग गांव वाले भी उपस्थित रहे

नन्हौवा में कुछ दिन पहले हुई हत्या के मामले में महिला आरोपी को भेजा जेल

लोकेशन>निघासन खीरी, यूपी हेड संदीप शाक्य  निघासन खीरी क्षेत्राधिकारी  निघासन के कुशल मार्गदर्शन में निघासन पुलिस बल द्वारा मुखबिर की सूचना पर थाना निघासन के मु0अ0सं0 216/2022 धारा 306 भा0दं0वि0 की वांछित अभियुक्ता अनूपा पाल पत्नी आशाराम निवासी ग्राम नन्हौवा मजरा मूड़ाबुजुर्ग थाना निघासन को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्ता अनूपा के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है।तोताराम पुत्र श्री डालचन्द निवासी ग्राम कटहा मजरा खरवहिया नंबर 02 थाना निघासन खीरी की तहरीर सूचना कि वादी की बहन के पति सुमनलाल पुत्र पल्टूलाल निवासी ग्राम नन्हौवा मजरा मूड़ाबुजुर्ग थाना निघासन खीरी के अभियुक्ता से अवैध सम्बन्ध होने से नाराज वादी की बहन को पति सुमनलाल व प्रेमिका अनूपा द्वारा मारना पीटना जिससे क्षुब्ध होकर वादी की बहन द्वारा आत्माहत्या कर लेने के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 216/2022 धारा 306 भा0दं0वि0बनाम 1 सुमनलाल पुत्र पल्टूलाल,अनूपा पाल पत्नी आशाराम निवासीगण ग्राम नन्हौवा मजरा मूड़ाबुजुर्ग थाना निघासन खीरी पंजीकृत कराया था ।वहीं आरोपी ने सुमनलाल द्वारा दिनांक 09.05.

रमिया बेहड़ ब्लॉक मीटिंग का आयोजन प्रेस

लोकेशन लखीमपुर खीरी, रिपोर्टर आनन्द वर्मा केंद्रीय गृह राज्य मंत्री की उपस्थिति में किया गया क्षेत्र पंचायत की बैठक का आयोजन  जनपद लखीमपुर खीरी के विकासखंड रमिया बेहड़ में क्षेत्र पंचायत की बैठक का आयोजन किया गया  बैठक में 15वें वित्त आयोग सहित  विभिन्न सरकारी योजनाओं से संबंधित लेखा-जोखा पेश किया गया वही बतौर मुख्य  अतिथि  के रूप में पहुंचे केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी ने सभा  के संबोधन में सरकार की नीतियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी और क्षेत्र की समस्याओं के बारे में चर्चा करते हुए उनका शीघ्र निस्तारण कराने की बात कही वही कार्यक्रम में एमएलसी अनूप गुप्ता  जिला अध्यक्ष सुनील सिंह धौराहरा विधायक विनोद शंकर अवस्थी  क्षेत्र उपाध्यक्ष कमलेश मिश्रा मोनू ब्लाक प्रमुख सहित बड़ी संख्या में क्षेत्र से भाजपा कार्यकर्ता व प्रधान जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र पंचायत सदस्य  एवं तमाम  सम्मानित  गण धौरहरा कोतवाल धर्म प्रकाश शुक्ला पुलिस टीम  मौजूद रहे

श्रद्धा भक्ति और विश्वास से होते है परमात्मा के दर्शन

Image
लोकेशन - ठाकुरद्वारा  ( मुरादाबाद), रिपोर्टर - रजनीश कुमार  मुरादाबाद जिले की तहसील ठाकुरद्वारा मे स्थित नगरपालिका के मंदिर मे यजमान महेश सिंह के द्वारा हरिवंश पुराण की कथा का भव्य आयोजन किया गया । इस अवसर पर विशाल कलश यात्रा संपन्न हुई । नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए मंदिर मे आकर सभी कलश स्थापित किये गये । नैमिषारण्य क्षेत्र के प्रसिद्ध कथाव्यास द्विजेन्द्र वाजपेयी ने इस अवसर पर कहा कि परमात्मा को प्राप्त करने के लिए किसी भी प्रकार के दिखावे की आवश्यकता नही होती । वह तो विशुद्ध प्रेम का भूखा है जो शबरी के जूठे बेर खाकर प्रसन्न हो जाता है । दुर्योधन के धन वैभव को छोड़कर  विदुर के घर रूखा सूखा भोजन खाकर द्रवित हो जाता है । भाव भक्ति से अपने भक्तो का सदा कल्याण करने वाले भगवान का ने स्वयं कहा है कि -" निर्मल मन जन सो मोहि पावा । मोहि कपट छल छिद्र न भावा ।" इस प्रकार भगवान श्री कृष्ण के अवतार और उनकी बाललीला की कथा सुनकर भक्त झूम उठे । ब्रजमण्डल मे रहते हुये श्री कृष्ण ने एक बार यमुना के किनारे बाल गोपालो के साथ कन्दुक क्रीणा शुरू की और जानबूझकर यमुना मे गेद उस जगह गिराई जहा

लाडली लक्ष्मी योजना की समीक्षा बैठक, किया जाएगा बेटियों का सम्मान

 

गहमागहमी के बीच प्रधान और क्षेत्र पंचायत की बैठक*

Image
सुल्तानपुर।बल्दीराय क्षेत्र पंचायत के सभागर हाल में ब्लाक प्रमुख शिवकुमार सिंह की अध्यक्षता में बैठक हुई।बैठक में ब्लाक प्रमुख शिवकुमार सिंह ने कहा कि सभी ग्राम पंचायत क्षेत्र के  बीडीसी सदस्यों से विकास कार्यो के प्रस्ताव मांगें गए।इसमें गांवों में जल निकासी,स्वच्छता,गलियों व सड़कों के निर्माण आदि कार्य शामिल हैं। *इसौली विधायक मोहम्मद ताहिर खान ने कहा कि बल्दीराय ब्लाक के विकास के लिए प्रदेश सरकार की ओर से धन की कोई कमी नहीं आएगी।वह हमेशा विकास कार्यों में मदद करेंगे।* एसडीएम वंदना पांडेय ने कहा कि गांवों में विकास के लिए सरकार की योजना के अनुसार कार्य करना है। मनरेगा के तहत नाली,पौधरोपण,तालाब, मिट्टी कार्य व अन्य विकास कार्यों के लिए गांवों का चयन आपसी सहमति से किया जाएगा। *जिला पंचायत अध्यक्ष ऊषा ने ब्लाक के कर्मचारियों से कहा कि वे बीडीसी व ग्राम प्रधान से तालमेल करते हुए अपने कर्तव्यों व जिम्मेदारियों का निर्वहन करें*। बैठक में फ्री बोरिंग,विधवा,वृद्धा, विकलांग,पेंशन,सौर ऊर्जा,उज्ज्वला योजना,कुपोषण,राशन कार्ड, इंडिया मार्का हैंडपंप आदि योजना के बारे में विचार किया गया।बैठक में बी

बीती रात आंधी तूफान और बारिश से धम्मौर विद्युत उप केंद्र से संबंधित गांवों की विद्युत आपूर्ति हुई ठप

Image
सुलतानपुर ब्रेकिंग- क्षेत्र के कई स्थानों पर लाइन पर पेड़ गिरने से विद्युत आपूर्ति हुई बाधित जेई परशुराम ने कहा युद्ध स्तर पर किया जा रहा है कार्य, कार्य करने में सभी करें सहयोग लाइन सही कराने के लिए  अवर अभियंता परशुराम सहित सभी संविदा कर्मी लाइनमैन कर रहे हर संभव प्रयास अवर अभियंता के नेतृत्व में सुबह से ही लाइनमैन समेत सभी संविदा कर्मी द्वारा आपूर्ति बहाल करने का कार्य जारी एसडीओ बृजेश कौशिक ने लोगों से की अपील धैर्य बनाए रखें उपभोक्ता, जल्द बहाल की जाएगी विद्युत आपूर्ति