बीती रात आंधी तूफान और बारिश से धम्मौर विद्युत उप केंद्र से संबंधित गांवों की विद्युत आपूर्ति हुई ठप

सुलतानपुर ब्रेकिंग-


क्षेत्र के कई स्थानों पर लाइन पर पेड़ गिरने से विद्युत आपूर्ति हुई बाधित

जेई परशुराम ने कहा युद्ध स्तर पर किया जा रहा है कार्य, कार्य करने में सभी करें सहयोग

लाइन सही कराने के लिए  अवर अभियंता परशुराम सहित सभी संविदा कर्मी लाइनमैन कर रहे हर संभव प्रयास

अवर अभियंता के नेतृत्व में सुबह से ही लाइनमैन समेत सभी संविदा कर्मी द्वारा आपूर्ति बहाल करने का कार्य जारी

एसडीओ बृजेश कौशिक ने लोगों से की अपील धैर्य बनाए रखें उपभोक्ता, जल्द बहाल की जाएगी विद्युत आपूर्ति

Comments

Popular posts from this blog