योगी की पुलिस आई एक्शन में कई टैंपो किए सीज
रिपोर्ट मो. आसिफ़, घिरोर /मैनपुरी
सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ द्वारा दिए गए निर्देशन में योगी की पुलिस भी फुल एक्शन में आ चुकी है और तत्काल कार्रवाई करती नजर आ रही है
घिरोर थाना प्रभारी नरेंद्र पाल सिंह ने बताया कि काफी समय से अवैध टैंपो स्टैंड वालों से बार बार बताया गया समझाया गया तथा मीटिंग भी की गई इसके बावजूद भी टैंपो चालक बाज नहीं आ रहे इस उपरांत में पैदल गस्त के दौरान संदिग्ध वाहन संदिग्ध व्यक्तियों के करीब 6 टैंपो को सीज किया वहीं टैंपो चालकों में हलचल मची हुई है
Comments
Post a Comment