नन्हौवा में कुछ दिन पहले हुई हत्या के मामले में महिला आरोपी को भेजा जेल
लोकेशन>निघासन खीरी, यूपी हेड संदीप शाक्य
निघासन खीरी क्षेत्राधिकारी निघासन के कुशल मार्गदर्शन में निघासन पुलिस बल द्वारा मुखबिर की सूचना पर थाना निघासन के मु0अ0सं0 216/2022 धारा 306 भा0दं0वि0 की वांछित अभियुक्ता अनूपा पाल पत्नी आशाराम निवासी ग्राम नन्हौवा मजरा मूड़ाबुजुर्ग थाना निघासन को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्ता अनूपा के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है।तोताराम पुत्र श्री डालचन्द निवासी ग्राम कटहा मजरा खरवहिया नंबर 02 थाना निघासन खीरी की तहरीर सूचना कि वादी की बहन के पति सुमनलाल पुत्र पल्टूलाल निवासी ग्राम नन्हौवा मजरा मूड़ाबुजुर्ग थाना निघासन खीरी के अभियुक्ता से अवैध सम्बन्ध होने से नाराज वादी की बहन को पति सुमनलाल व प्रेमिका अनूपा द्वारा मारना पीटना जिससे क्षुब्ध होकर वादी की बहन द्वारा आत्माहत्या कर लेने के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 216/2022 धारा 306 भा0दं0वि0बनाम 1 सुमनलाल पुत्र पल्टूलाल,अनूपा पाल पत्नी आशाराम निवासीगण ग्राम नन्हौवा मजरा मूड़ाबुजुर्ग थाना निघासन खीरी पंजीकृत कराया था ।वहीं आरोपी ने सुमनलाल द्वारा दिनांक 09.05.2022 को मा0 न्यायालय के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया है।
Comments
Post a Comment