हनुमान मंदिर के पास पेड़ पर लटकता मिला युवक युवती का शव,
तहसील के पनवार थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत छतौनी के स्वामी दुअरानाथ हनुमान मंदिर के पास पेड़ में पेड़ में फांसी में लटका मिला युवक एवं युवती,
लोकेशन जवा रीवा, रिपोर्टर अखिलेश तिवारी
जवा तहसील के छतौनी गांव में युवक एवं युवती फांसी के फंदे में झूलते मिले जिसकी पहचान अवनीश कुमार पांडे पिता चंद्र भूषण पांडे निवासी बौसडवा एवं युवती प्रतिभा विश्वकर्मा पिता अंबिका प्रसाद विश्वकर्मा उम्र 17 वर्ष निवासी बौसड़वा के रूप में हुई है जिसकी जानकारी लगते ही घटनास्थल पर लोगों का जमावड़ा लग गया है इसके बाद ग्रामीणों ने 100 डायल को सूचित किया गया जिसकी सूचना पर घटनास्थल पर 100 डायल बनवार थाना प्रभारी महेंद्र सिंह पहुंचकर लाश को पेड़ से उतारा कर पंचनामा कर शव को समुदाय स्वास्थ्य केंद्र जवा भेजा गया बताया जाता है कि उक्त युवती 7 मई को शाम 6:00 बजे अचानक लापता हो गई थी जिसकी आज पेड़ में लटकती हुई लाश मिली वहीं ग्रामीणों का कहना है की इनकी निर्वत हत्या की गई है पहले उनको मारा गया फिर जलाया गया फिर फांसी के फंदे में लटका दिया गया वही पनवार पुलिस मामला दर्ज करें जांच में जुट गई है हकीकत क्या है यह यह क्या है या हत्या यह तो मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद ही साबित हो पाएगा वहीं ग्रामीणों ने इस घटना की उच स्तरी जांच की मांग की है
Comments
Post a Comment