बरेली शेरगढ़ के गांव सिमरावा के वर्तमान प्रधान अनवरी उर्फ हाजरा के बेटे को दरोगा ने दौरा दौरा कर पीटा*

जय देवल की रिपोर्ट इंडिया रिपब्लिक न्यूज़ चैनल





झूठी मुकदमा में दिया दबिश दरोगा घनश्याम सिंह ने दौड़ा दौड़ा का पर हालात हुआ नाजुक

बरेली के थाना शेरगढ़ ग्राम सिम रावा के वर्तमान अनवरी उर्फ़ हाज़रा प्रधान का आरोप है कि उनके पुत्र सावेज पर थाना शेरगढ़ हलका इंचार्ज दरोगा घनश्याम सिंह ने झूठे मुकदमे में दबिश देकर गांव में जाकर प्रधान के बेटे सावेज को पीटा इस समय जिला अस्पताल में है भर्ती हालात है सिरियस आपको बताते चलें वर्तमान प्रधान ने गांव में एक कूड़ा घर का निर्माण करा रही थी वहीं पर कूड़ा घर जोकि भूतपूर्व प्रधान के साथी मुनव्वर, गुड्डू, कूड़ा घर निर्माण को रोक दिया जब इसकी जानकारी भूतपूर्व प्रधान राशिद चौधरी को दिया गया तो थाना शेरगढ़ हलका इंचार्ज दरोगा घनश्याम सिंह अच्छी दोस्ती होने का हवाला देते हुए आए दिन वर्तमान प्रधान से पैसों की डिमांड दरोगा घनश्याम सिंह करने लगा अगर पैसा नहीं दोगे तो झूठे मुकदमे में फसा दूंगा इसलिए वर्तमान प्रधान वह पति और उनके परिवार हलका इंचार्ज दरोगा घनश्याम सिंह के डर से घर छोड़कर भागे हुए हैं जब मीडिया कर्मी सिमरावा गांव में पहुंचे तो सभी गांव वालों ने मिलकर वर्तमान प्रधान के परिवार वालों की भूतपूर्व प्रधान व दरोगा घनश्याम सिंह से जान का खतरा बता रहे हैं जिसकी शिकायत एसएससी व आईजी बरेली को दिये जहां गांव वाले सिमराव लोगों का कहना है व वर्तमान प्रधान अनवरी उर्फ हाजर का कहना है कि भूतपूर्व प्रधान चौधरी राशिद खान ग्राम सभा व खलियान पर अवैध कब्जा कर लिया है जिसके लिए अगर वर्तमान प्रधान ग्राम सभा में कार्य करता हैं तो उसमें बाधा डालते हुए रोक लगा दिया जाता है जिससे गांव में काम नहीं कर पाते हैं

Comments

Popular posts from this blog