राजधानी लखनऊ के इमामबाड़ा नींबू पार्क के पास 1775 में स्थापित बकरा मंडी को दुबग्गा के जॉगर्स पार्क के पास किया गया स्थानन्त

 लोकेशन-इमाम बाडा नीबूपारिक लखनऊ,

संवाददाता उमा कान्त राठौर


 राजधानी लखनऊ के इमामबाड़ा नींबू पार्क के पास सन 1775 ईसवी में स्थापित बकरा मंडी जिसे नवाब आसिफुदौला द्वारा स्थापित कराया गया था जहां पर बकरीद और अन्य अवसरों पर दूर दूर से लोग यहां पर बकरा खरीदने आते थे और उनकी विक्री हज़ारों से शुरू हो कर लाखों तक कीमतों में बिकते थे जिसको आज लखनऊ नगर निगम जोन 6 की ईमानदार,तेजतर्रार,निर्भीक और अपने कार्य के प्रति सजग और निष्पक्ष जोनल अधिकारी श्रीमती बन्नो रिज़वी जी ने माइक से सभी बकरा दुकानदारों को सूचित किया कि आज से यहां पर कोई भी बकरा मंडी नही लगाएगा और यदि कोई बकरा मंडी लगाएगा तो उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाएगी इस मौके पर अन्य ठेलों,गुमटियों को भी नगर निगम के ट्रकों में लादा गया इस मौके पर नगर निगम के अन्य आला अफसर और अतिक्रमण हटाये जाने के दौरान शांति व्यवस्था कायम रखने हेतु भारी संख्या में पुलिस के जवान और पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog