प्रशासन की बड़ी कार्रवाई गैंगस्टरो की प्रशासन की बड़ी कार्रवाई गैंगस्टरो की संपत्ति कुर्क कुर्क

 लोकेशन:-पीलीभीत, रिपोर्टर:-सुनील कुमार

 


पीलीभीत में इन दिनों गैंगस्टर अपराधियों पर जिला प्रशासन द्वारा ताबड़तोड़ कुर्की की कार्रवाई का सिलसिला जारी है, उसी के चलते थाना कोतवाली क्षेत्र व थाना अमरिया क्षेत्र में दो गैंगस्टर अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उनकी लाखों रुपए की संपत्ति को जप्त कर sdm व पुलिस फोर्स ने कुर्की की कार्रवाई की है।

वीओ 01 - पहली तस्वीर थाना कोतवाली स्थित ग्राम बख्स पुर निवासी गैंगस्टर अपराधी रमेश के गांव की है जिसके द्वारा अवैध कच्ची शराब का धंधा कर अपराध के धन से अर्जित की गई कमाई से बनाए गए 10 लाख 50 हजार 200 रुपए की कीमत के मकान पर एसडीएम व पुलिस फोर्स ने पहुँच कर डुगडुगी बजाकर मकान को सील कर कुर्की की कार्रवाई करते हुए समस्त मकान के दस्तावेज जिला मजिस्ट्रेट न्यायालय में प्रस्तुत कर हाजिर होने के निर्देश दिए हैं । 

वीoओ02 - वही दूसरी तस्वीर अमरिया थाना क्षेत्र के स्थित ग्राम निवासी गैंगस्टर आरोपी अब्दुल अजीज की है, जिस पर गौ वंशीय पशुओं का वध करने सहित समाज विरोधी क्रिया कलापो में लिप्त दर्जनों अपराधिक मामलों में केस दर्ज है,, आरोपी गैंगस्टर के द्वारा 244. 8 वर्ग मीटर में बनाए गए 31 लाख 49 हजार 107 रुपए की कीमत के मकान को सील कर कुर्की की कार्रवाई करते हुए उसकी मोटर साइकिल स्प्लेंडर को भी सील करते हुए आरोपी गैंगस्टर को जिला मजिस्ट्रेट न्यायालय में दस्तावेज के साथ हाजिर होने के आदेश जारी किए गए हैं। लगातार जनपद में गौ तस्करों सहित गैंगस्टर ऊपर कुर्की की कार्रवाई से पीलीभीत जिले के अपराधियों में हड़कंप मचा हुआ है यही नहीं कई अपराधी अपना बना बनाया मकान और संपत्ति छोड़कर जिले से गायब भी हो गए हैं फिलहाल पुलिस की अपराधियों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है और लगातार गैंगस्टर अपराधियों पर शिकंजा कसा जा रहा है।

वी/ओ:-3:-वही तीसरी तस्वीर थाना न्यूरिया क्षेत्र के निवासी ग्राम   गैंगस्टर नफीस पुत्र नत्थू निवासी ग्राम रफियापुर थाना न्यूरिया जनपद पीलीभीत द्वारा अपराध कार्य कर अवैध धन अर्जित कर आवासीय भवन का निर्माण कराया जिला मजिस्ट्रेट पीलीभीत के आदेश अंतर्गत धारा 14(1) गिरोह बन्द एवं असामाजिक क्रियाकलाप निवारण अधिनियम के अंतर्गत आदेश के अनुपालन में क्षेत्राधिकारी सदर व नायाब तहसीलदार अमरिया तथा मुझ थानाध्यक्ष द्वारा अभियुक्त नफीस उपरोक्त की 18 लाख रुपए की कीमत वाले  आवासीय मकान की मुनादी कराते हुए जब्तीकरण की कार्यवाही की गई।

Comments

Popular posts from this blog