गोला पुलिस का मानवीय चेहरा मौके पर पहुंचे कांस्टेबल चंद्र मोहन त्यागी की गाँव वालो ने की प्रसंशा*
*गोला खीरी*
लखीमपुर रोड कुंनौठिया ईट भट्ठे के सामने अज्ञात वाहन की टक्कर से दो गौवंशो हुई मौत छत विछत पड़े शवों की गोला पुलिस प्रशासन को सूचना मिलते ही तत्काल मौके पर पहुंच कर ज़ेसीबी से खुदाई करवाकर दोनों शवों को सुरक्षित किया
गाँव व आस पास के लोगो ने गोला पुलिस प्रशासन व मौके पर मौजूद कांस्टेबल चंद्रमोहन त्यागी जी की भूरी भूरी आँखों से की प्रसंशा
*इंडिया रिपब्लिक*
*श्याम यादव*
Comments
Post a Comment