Posts

Showing posts from April, 2024
Image
अयोध्या में एक अज्ञात महिला का शव,दर्शन करने पहुंची थी महिला रिपोर्ट - संगीता चौबे अयोध्या में एक महिला का शव मिला है जिसका  नाम पता अज्ञात उम्र करीब 55 वर्ष जो हनुमानलला दर्शन करने के पश्चात भक्ति मार्ग पर गिर गई थी जिसे बेहोशी हालत में एंबुलेंस द्वारा श्री राम अस्पताल अयोध्या में भर्ती कराया गया जहां पर डॉक्टर द्वारा मृत्यु घोषित कर दिया गया जिसका हुलिया मजबूत दोहरा जिस्म, गोल चेहरा ,गेहुआ रंग ,आंख नाक कद औसत उम्र करीव 55 वर्ष जो पीली गुलाबी साड़ी व क्रीम कलर का ब्लाउज पहने हैं यदि किसी को इस संबंध में कोई जानकारी हो तो थाना राम जन्मभूमि प्रभारी निरीक्षक सीयूजी नंबर 9454 40 3310 व मोबाइल नंबर 941591 1972 पर संपर्क कर अवगत करायें।
Image
बिजली विभाग के अधिकारियों की लापरवाही के चलते किसानों की मक्के की हरी भरी फसल सुखने की कगार पर शमशाबाद फर्रुखाबाद 27 अप्रैल 2024।,अजय कुमार मौर्य अक्रोशित किसानों ने कहा अगर विभागीय अधिकारियों का यही रवैया रहा तो बे जान देने को मजबूर होंगे मक्का की।खेती करने वाले किसानों का आरोप शिकायतो के बाबजूद भी कार्रवाई नहीं ना ही कोई अधिकारी फोन उठाने को तैयार जानकारी के अनुसार सरकार किसानों के सर्वाधिक विकास के लिए तरह-तरह की योजना संचालित कर रही यहां तक कि गांव गांव विकास की किरण पहुंचे इसके लिए प्रशासन को आगाह भी किया जा रहा ग्रामीण मजदूर किसान सरकार की सुविधाओं से मरहम ना रहे उच्चाधिकारियों द्वारा समय समय पर अवगत भी कराया जा रहा मगर लापरवाह अधिकारी एन वक्त पर साकार का बेड़ा गर्क करने पर तुले हुए है। सरकार विद्युतीकरण के जरिए गांव के गांव रोशन कर रही है वहीं दूसरी ओर किसानों के खेतों की फसलों को बचाने के लिए खेतो तक कनेक्शन दे रही अफसोस इतना सब कुछ होने के बावजूद भी बिजली समस्या ग्रामीण किसानों के लिए बवाल ए
Image
न्याय हेतु बने थाने में दर दर की ठोकरे खाने को मजबूत पीड़ित कई कई दिनों तक तहरीर देकर दर दर की ठोकरे खाता है पीड़ित दिन व दिन बढ़ता जा रहा उचौलिया थाना क्षेत्र में क्राइम का ग्राफ रिपोर्ट अभिलाष तिवारी उचौलिया खीरी । थाना क्षेत्र में घटित हो रही अपराधिक वारदातों की रोकथाम में पुलिस कोई प्रयास करती नहीं दिख रही है। यहां तक कि अब पुलिस पीड़ितों की शिकायत को भी गंभीरता से नहीं ले रही है। जिसके चलते अपराधियों के हौसले बुलंद हो रहे हैं। वही उचौलिया थाना क्षेत्र में क्राइम का ग्राफ बढ़ता जा रहा है। हाल के दिनों में हत्या, चोरी, छिनैती, लूट की घटनाएं बढ़ी है। पूर्व में हुई चोरी की घटनाओं का खुलासा होने की कौन कहे। कुछ ऐसे भी मामले सामने आए है जिसमे फर्जी खुलासों से आम जन मानस में पुलिस का इकबाल निरन्तर घटना नजर आ रहा है। बढ़ती घटनाओं के चलते समाज में असुरक्षा का माहौल बना हुआ है। हाल के दिनों में हुई घटनाओं को लेकर पुलिसिया कार्रवाई पर सवाल भी उठ रहे हैं। आपराधिक मामलों की रोकथाम को लेकर पुलिस महकमा कितना संवेदनशील है इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि क्षेत्र कितने पीड़ितों को सही व उचित
अंबाह मुरैना रोड स्वराज एजेंसी के सामने CNG लोडिंग केंटर से हुआ भीसड़ एक्सीडेंट,दो लोग हुए घायल,जिसमे एक की मौके पर हुई मौत। मौके पर पहुंची पुलिस,पुलिस द्वारा दोनों लोगों को पहुंचाया सिविल अस्पताल अंबाह।वहीं एक उपद्रवी द्वारा CNG टैंक के बाल्व को तोड़ने का किया प्रयास, बाल नहीं टूटा तो गैस की गाड़ी के शीशे को तोड़ा,पुलिस ने जैसे तैसे उपद्रवी को किया काबू में,जिससे पुलिस की सूज बुझ से एक और नया हादसा होते होते टला। रिपोर्ट मनीषा शर्मा
Image
 प्रधान और जिला पंचायत सदस्य पर जनता ने लगाए आरोप रिपोर्ट अनिल कुमार ग्राम पंचायत नगला अमीर गांव झाऊ झोर ब्लॉक पटियाली जनपद कासगंज में इंडिया रिपब्लिक टीम ने सर्वे किया जिसमे ग्राम प्रधान अवध पाल सिंह और जिला पंचायत सदस्य अभय प्रताप सिंह पर लगे गंभीर आरोप जिसमे सामने आया कि चार वर्ष में कोई भी विकास कार्य नहीं कराया गया जिला पंचायत सदस्य अभय प्रताप सिंह द्वारा नाला निर्माण कार्य में सेम ईंट और घटिया मैटेरियल इस्तेमाल किया जा रहा है जिसमे एक गरीब परिवार के संत राम के खेत में एक वर्ष से ग्राम प्रधान और जिला पंचायत सदस्य की वजह से कोई भी फसल नही कर पा रहे जिन्हे परिवार पालना मुश्किल हो रहा जब ग्राम प्रधान और जिला पंचायत सदस्य से बात करते हैं तो धमकी तक दे डालते हैं जब नाला निर्माण कार्य का अवलोकन किया गया तो उसमें पाया गया की सेम ईंट और घटिया सीमेंट का प्रयोग हो रहा है जिसमें पब्लिक ने ग्राम प्रधान और जिला पंचायत सदस्य पर गंभीर आरोप लगाए की 4 वर्ष के अंदर ग्राम प्रधान और जिला पंचायत सदस्य द्वारा कोई भी विकास कार्य नहीं कराया गया घटिया सामग्री और सेम ईंट का स्वयं इंडिया रिपब्लिक टीम ने देख
Image
कटिया से काटी जा रही लकड़ी लेकर भाग रहा था ट्रैक्टर ड्राइवर और ठेकेदार वन विभाग इंस्पेक्टर महेश कुमार और शिवेंद्र तोमर समीर सेंगर ने काफी मशक्कत करके ट्रैक्टर को पकड़ा अनिल कुमार मिश्रा गांव कटिया से हरी लकड़ी काटकर भरा हुआ ट्रैक्टर लेकर ट्रैक्टर मालिक और ट्रैक्टर ड्राइवर लेकर भाग रहा था जिसका काफी देर तक पीछा करने के बाद अटेना घाट पर जाकर के महेश कुमार और कांस्टेबल शिवेंद्र कुमार तोमर व समीर सेंगर ने काफी मशक्कत करके ट्रैक्टर को पकड़ा और पड़कर बन विभाग ले गए जब से राजेश कुमार रेंजर कायमगंज आए हैं तब से लकड़ी माफियाओं के पसीने छूट रहे हैं क्योंकि कायमगंज क्षेत्र के अंतर्गत लकड़ी माफिया अगर लकड़ी काटना चाहते हैं तो वन विभाग रेंजर राजेश कुमार के आदेश से कोई भी लकड़ी माफिया बचकर नहीं निकल सकता है स्पेक्टर महेश कुमार और वन विभाग कांस्टेबल शिवेंद्र कुमार तोमर समीर सेंगर काफी एक्टिव नजर आ रहे हैं क्योंकि कटिया गांव से काटकर ले जा रहे लकड़ी को काफी पीछा करने के बाद अटेना घाट पर जाकर के ट्रैक्टर को पकड़ लिया और ट्रैक्टर पड़कर वन विभाग पहुंचा दिया गया लकड़ी माफिया उसैत जनपद बदायूं के रहने वाले
Image
पदाधिकारी एवम संवाददाता सूची दिनांक 09/11/2024 से सार्वजनिक की जाती है। इसके अतिरिक्त किसी भी क्षेत्र में किसी भी पत्रकार के पाए जाने पर संस्था के संपर्क सूत्र 6306240573 पर या स्थानीय प्रशासन को दें। धन्यवाद।।।।।।।।।एम सदस्य का नाम/संस्था में पद/जिले का नाम विराट सिंह/सह संपादक/हरदोई अभिषेक मिश्र/सह संपादक/औरैया विनय शुक्ला/स्टेट हेड, यूपी/सीतापुर पुष्पेंद्र कुमार त्रिपाठी/स्टेट हेड/मध्य प्रदेश मंजेश गुप्ता/प्रबंधक/उत्तर प्रदेश
Image
भगवान श्री राम जन्मोत्सव एवं रामनवमी चित्रकूट गौरव दिवस  लोकेशन नगर परिषद चित्रकूट इंडिया रिपब्लिक न्यूज़ चैनल मझगांवा चित्रकूट‌‌‌ अरुण कुमार शर्मा खास रिपोर्ट अपने सभी मित्रों एवं मित्रों के परिवार जनों से हाथ जोड़कर विनम्र निवेदन है रामनवमी के दिन शाम को सभी ऑटो चालक अपने परिवार सहित अपने घर के बाहर कम से कम 11 दीपक जरुर जलाएं एवं रामनवमी उत्सव बड़ी धूमधाम से मनाई जाएं ।अ जय तिवारी पप्पू त्रिपाठी एवम समस्त ऑटो संघ
Image
लोकसभा प्रत्याशियों के नाम खुले पत्रों से चलाया भंडाफोड़ अभियान रिपोर्ट - सौरभ मिश्रा 8 अप्रैल को हरिद्वार के रोशनाबाद और हेत्तम पुर में इंकलाबी मजदूर केन्द्र और प्रगतिशील महिला एकता केन्द्र के कार्यकर्ताओं ने लोकसभा चुनाव के दौरान प्रत्याशियों के नाम खुला पत्र आम मजदूर मेहनतकशों के मध्य चलाया। मोदी सरकार के दस साल, देश किधर जा रहा है? पुस्तिका का वितरण भी किया गया है।  महिलाओं की ओर से प्रत्याशियों के नाम खुले पत्र में कहा गया है कि माननीय प्रत्याशीगण बताइए हम आपको वोट क्यों करे? क्या आप हमारी निम्न समस्याओं का समाधान करेंगे:- 1- देश में बढ़ती तानाशाही व नफरत की राजनीति पर रोक लगाओ। 2- महिलाओं को घरेलू दासता, सामंती, धार्मिक मूल्य मान्यताओं की दासता, श्रम की लूट से मुक्त किया जाए। 3- महिलाओं को हिंसा से मुक्त किया जाए। 4- अश्लील उपभोक्तावादी संस्कृति (फिल्में, गाने, पोर्न वेबसाइट्स आदि) पर रोक लगाई जाए। 5- सभी स्कीम वर्करों को न्यूनतम वेतन व स्थाई रोजगार दिया जाए। 6- चुने हुए जनप्रतिनिधियों को वापस बुलाने का अधिकार दिया जाए। इसके अलावा मजदूर संगठन की ओर से भी प्रत्याशीयों के खुले पत्र
Image
डकैती डालने की कर रहे थे तैयारी आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार मुंबई-अहमदाबाद हाईवे पर चारोटी घोल के टोल बूथ को लूटने की तैयारी कर रहे आरोपियों को कासा पुलिस ने कीमती सामान के साथ गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधीक्षक बालासाहेब पाटिल के मार्गदर्शन में कासा पुलिस ने इन लुटेरों को पकड़ने में सफलता हासिल की है. गुप्त सूचना देने वाले पुलिस इंस्पेक्टर संजय कुमार ब्राह्मण, तुरंत अमल करने वाले कर्तव्यनिष्ठ पुलिस इंस्पेक्टर नामदेव बंडगर की विशेष सराहना की जा रही है कासा पुलिस स्टेशन के पुलिस इंस्पेक्टर नामदेव बंदगर और अमलदार ने मुंबई-अहमदाबाद हाईवे पर घोल इलाके में चारोटी टोल नाका पर नजर रखकर इन लुटेरों को पकड़ने में कामयाबी हासिल की है. कार में सवार 2 आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले हैं.डकैती करने वाले आरोपियों के पास से एक लोहे का चाकू, एक भारी लकड़ी का डंडा, मिर्च पाउडर की एक प्लास्टिक की थैली, साथ ही 8 पत्थर मिले जो वे अपने हाथों में पकड़ सकते थे, और पंचायत के समक्ष जब्ती पंचनामा बनाकर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। . अपराध की आगे की जांच कासा थाने की पुलिस कर रही है. निरीक्षक नामदेव
Image
ट्रैक्टर ट्राली से बाइक की भिड़ंत एक की मौत दूसरे की हालत गंभीर  लोकेशन देवरिया लार थाना क्षेत्र लार के खरका तुला निवासी मनीष 35 बर्ष व शिवम 30 वर्ष किसी काम से लार गए थे ।देर रात अपना काम निपटा कर अपने गाँव खरका तुला जा रहे थे कि रामजानकी मार्ग पर रक्सा गाव के पास जा रहे ट्रैकर से आमने सामने की भिड़ंत हो गई ।जिसमें दोनों लोग घायल हो गए।आस पास के लोगो द्वारा तत्काल सी एच सी लार पहुचाया गया।जहां चिकित्सकों ने मनीष को देखते मृत बताया।और शिवम की स्थिति नाजुक देखते हुए देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।जहां उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है।