डकैती डालने की कर रहे थे तैयारी आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
मुंबई-अहमदाबाद हाईवे पर चारोटी घोल के टोल बूथ को लूटने की तैयारी कर रहे आरोपियों को कासा पुलिस ने कीमती सामान के साथ गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस अधीक्षक बालासाहेब पाटिल के मार्गदर्शन में कासा पुलिस ने इन लुटेरों को पकड़ने में सफलता हासिल की है. गुप्त सूचना देने वाले पुलिस इंस्पेक्टर संजय कुमार ब्राह्मण, तुरंत अमल करने वाले कर्तव्यनिष्ठ पुलिस इंस्पेक्टर नामदेव बंडगर की विशेष सराहना की जा रही है कासा पुलिस स्टेशन के पुलिस इंस्पेक्टर नामदेव बंदगर और अमलदार ने मुंबई-अहमदाबाद हाईवे पर घोल इलाके में चारोटी टोल नाका पर नजर रखकर इन लुटेरों को पकड़ने में कामयाबी हासिल की है. कार में सवार 2 आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले हैं.डकैती करने वाले आरोपियों के पास से एक लोहे का चाकू, एक भारी लकड़ी का डंडा, मिर्च पाउडर की एक प्लास्टिक की थैली, साथ ही 8 पत्थर मिले जो वे अपने हाथों में पकड़ सकते थे, और पंचायत के समक्ष जब्ती पंचनामा बनाकर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। . अपराध की आगे की जांच कासा थाने की पुलिस कर रही है. निरीक्षक नामदेव बंदगर के मार्गदर्शन में पुलिस उपनिरीक्षक संदीप नागरे यह कार्य कर रहे हैं.जव्हार पुलिस निरीक्षक संजय कुमार ब्राह्मणे कासा पुलिस स्टेशन पुलिस निरीक्षक नामदेव बंडगर सहित पुलिस बल की नागरिकों द्वारा सराहना की जा रही है।
इंडिया रिपब्लिक न्यूज़ ब्यूरो चीफ अरुण उपाध्याय पालघर महाराष्ट्र
Comments
Post a Comment