अंबाह मुरैना रोड स्वराज एजेंसी के सामने CNG लोडिंग केंटर से हुआ भीसड़ एक्सीडेंट,दो लोग हुए घायल,जिसमे एक की मौके पर हुई मौत। मौके पर पहुंची पुलिस,पुलिस द्वारा दोनों लोगों को पहुंचाया सिविल अस्पताल अंबाह।वहीं एक उपद्रवी द्वारा CNG टैंक के बाल्व को तोड़ने का किया प्रयास, बाल नहीं टूटा तो गैस की गाड़ी के शीशे को तोड़ा,पुलिस ने जैसे तैसे उपद्रवी को किया काबू में,जिससे पुलिस की सूज बुझ से एक और नया हादसा होते होते टला।

रिपोर्ट मनीषा शर्मा




Comments

Popular posts from this blog