कटिया से काटी जा रही लकड़ी लेकर भाग रहा था ट्रैक्टर ड्राइवर और ठेकेदार वन विभाग इंस्पेक्टर महेश कुमार और शिवेंद्र तोमर समीर सेंगर ने काफी मशक्कत करके ट्रैक्टर को पकड़ा

अनिल कुमार मिश्रा


गांव कटिया से हरी लकड़ी काटकर भरा हुआ ट्रैक्टर लेकर ट्रैक्टर मालिक और ट्रैक्टर ड्राइवर लेकर भाग रहा था जिसका काफी देर तक पीछा करने के बाद अटेना घाट पर जाकर के महेश कुमार और कांस्टेबल शिवेंद्र कुमार तोमर व समीर सेंगर ने काफी मशक्कत करके ट्रैक्टर को पकड़ा और पड़कर बन विभाग ले गए जब से राजेश कुमार रेंजर कायमगंज आए हैं तब से लकड़ी माफियाओं के पसीने छूट रहे हैं क्योंकि कायमगंज क्षेत्र के अंतर्गत लकड़ी माफिया अगर लकड़ी काटना चाहते हैं तो वन विभाग रेंजर राजेश कुमार के आदेश से कोई भी लकड़ी माफिया बचकर नहीं निकल सकता है स्पेक्टर महेश कुमार और वन विभाग कांस्टेबल शिवेंद्र कुमार तोमर समीर सेंगर काफी एक्टिव नजर आ रहे हैं क्योंकि कटिया गांव से काटकर ले जा रहे लकड़ी को काफी पीछा करने के बाद अटेना घाट पर जाकर के ट्रैक्टर को पकड़ लिया और ट्रैक्टर पड़कर वन विभाग पहुंचा दिया गया लकड़ी माफिया उसैत जनपद बदायूं के रहने वाले हैं जिनकी हिम्मत की दाग देनी पड़ेगी और उसैत बदायूं से आकर थाना कंपिल क्षेत्र के कटिया गांव में लकड़ी काटने के लिए आए और लेकर के निकलने का प्रयास भी काफी किया वहीं पर इंस्पेक्टर महेश कुमार और कांस्टेबल शिवेंद्र कुमार और समीर सेंगर ने काफी दूरी तक पीछा किया ट्रैक्टर ड्राइवर ने ट्रैक्टर भगाने का बहुत प्रयास किया लेकिन भागने में नाकाम रहा जबकि ट्रैक्टर ड्राइवर कटिया गांव से काफी स्पीड पर लेकर के ट्रैक्टर भाग रहा था जिसका पीछा करते-करते अटेना घाट पर पकड़ा गया

Comments

Popular posts from this blog