न्याय हेतु बने थाने में दर दर की ठोकरे खाने को मजबूत पीड़ित

कई कई दिनों तक तहरीर देकर दर दर की ठोकरे खाता है पीड़ित

दिन व दिन बढ़ता जा रहा उचौलिया थाना क्षेत्र में क्राइम का ग्राफ

रिपोर्ट अभिलाष तिवारी

उचौलिया खीरी। थाना क्षेत्र में घटित हो रही अपराधिक वारदातों की रोकथाम में पुलिस कोई प्रयास करती नहीं दिख रही है। यहां तक कि अब पुलिस पीड़ितों की शिकायत को भी गंभीरता से नहीं ले रही है। जिसके चलते अपराधियों के हौसले बुलंद हो रहे हैं। वही उचौलिया थाना क्षेत्र में क्राइम का ग्राफ बढ़ता जा रहा है। हाल के दिनों में हत्या, चोरी, छिनैती, लूट की घटनाएं बढ़ी है। पूर्व में हुई चोरी की घटनाओं का खुलासा होने की कौन कहे। कुछ ऐसे भी मामले सामने आए है जिसमे फर्जी खुलासों से आम जन मानस में पुलिस का इकबाल निरन्तर घटना नजर आ रहा है। बढ़ती घटनाओं के चलते समाज में असुरक्षा का माहौल बना हुआ है। हाल के दिनों में हुई घटनाओं को लेकर पुलिसिया कार्रवाई पर सवाल भी उठ रहे हैं। आपराधिक मामलों की रोकथाम को लेकर पुलिस महकमा कितना संवेदनशील है इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि क्षेत्र कितने पीड़ितों को सही व उचित न्याय मिला है। वही एक पत्रकार द्वारा 31 मार्च को मिली उनको व उनके परिवार को जश्न से मारने व कहाँ तक भगोगे कि धमकी की एफआईआर 31 मार्च 2024 को ही दी गई पर अफसोस उस मसले को लेकर अभी तक पुलिस के कान में जूं तक न रेंगी, साफ साफ कहा जाए तो उस समय भी उसी मामले की लिखित शिकायत थाने में भी दी गई थी। लेकिन अब तक कार्रवाई न होना पुलिसिया कार्रवाई पर सवालिया निशान खड़ा कर रहा है। यही नही ऐसे भी कुछ मामले सामने आए है जिसमे क्षेत्र में ट्रकों से डीजल, सामान चोरी होना, पीड़ित द्वारा तहरीर देने के बाद बार बार चक्कर काटने के बावजूद उस पर कोई अमल न करना, क्षेत्र में लूट पाट के मामलों को शांत करने के लिए पीड़ित पर दबाव बनाना आदि। मारपीट के मसलो में भी जिस पार्टी द्वारा लाल पिले नोटों का चढ़ावा होता है उसी पार्टी पक्ष की बात करती है पुलिस।



Comments

Popular posts from this blog