बिजली विभाग के अधिकारियों की लापरवाही के चलते किसानों की मक्के की हरी भरी फसल सुखने की कगार पर
शमशाबाद फर्रुखाबाद 27 अप्रैल 2024।,अजय कुमार मौर्य
अक्रोशित किसानों ने कहा अगर विभागीय अधिकारियों का यही रवैया रहा तो बे जान देने को मजबूर होंगे मक्का की।खेती करने वाले किसानों का आरोप शिकायतो के बाबजूद भी कार्रवाई नहीं ना ही कोई अधिकारी फोन उठाने को तैयार जानकारी के अनुसार सरकार किसानों के सर्वाधिक विकास के लिए तरह-तरह की योजना संचालित कर रही यहां तक कि गांव गांव विकास की किरण पहुंचे इसके लिए प्रशासन को आगाह भी किया जा रहा ग्रामीण मजदूर किसान सरकार की सुविधाओं से मरहम ना रहे उच्चाधिकारियों द्वारा समय समय पर अवगत भी कराया जा रहा मगर लापरवाह अधिकारी एन वक्त पर साकार का बेड़ा गर्क करने पर तुले हुए है। सरकार विद्युतीकरण के जरिए गांव के गांव रोशन कर रही है वहीं दूसरी ओर किसानों के खेतों की फसलों को बचाने के लिए खेतो तक कनेक्शन दे रही अफसोस इतना सब कुछ होने के बावजूद भी बिजली समस्या ग्रामीण किसानों के लिए बवाल ए जान बनी हुई है। इसका जीता जागता उदाहरण शमशाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम बेला सराय गजा में देखने को मिला जहां सिंचाई के अभाव में सूख रही मक्के की फसल देख किसान बिजली विभाग के खिलाफ मोर्चा खोल आक्रोशित नजर आया ग्रामीण किसानों में राजेश कुमार मिश्रा प्रमोद कुमार मिश्रा मिही लाल के अलावा पप्पू राजू श्यामू सहित आधा दर्जन से यदि किसानों ने बताया वर्तमान में खेतों में मक्के की फसल तैयार हो रही फसल तैयार करने के लिए उन्हें हजारों लाखों रुपए की लागत लगानी पड़ी और जब फसल तैयार होने की कगार पर पहुंची तो बिजली विभाग सौतेला व्यवहार कर रहा ग्रामीण किसानों का आरोप है हर 5 मिनट पर बिजली ट्रप हो रही किसने के अनुसार जब तक किसान नलकूप से खेत पहुंचता तब तक बिजली चली जाती है और जब पुनः नलकूप पहुंचता चालूकर पुनः खेत पहुंचता फिर लाइट चली जाती परिणाम मक्के की फसल करने वाले किसानों में जहां एक ओर मायूसिया देखी जा रही वहीं दूसरी ओर बिजली विभाग के खिलाफ आक्रोश भी देखा जा रहा ग्रामीण किसानों का आरोप है उन्होंने कई बार विभागीय अधिकारियों से शिकायत की मगर किसी भी अधिकारी के कान में जो नहीं रेंग रही यहां तक कि जेई साहब भी फोन उठाना मुनासिब नहीं समझते हालत यह है तैयार की गई मक्के की फलस सुखाने की कगार पर है सूखती फसलों को देख किसानों के सीने पर सांप लोट रहे शिकायतों के बावजूद भी बिजली विभाग द्वारा ध्यान नहीं दिए जाने से अक्रोशित किसानों ने बिजली विभाग के अधिकारी को खिलाफ मोर्चा खोलते हुए कहा समस्याओं का समाधान नहीं हुआ और सिंचाई के अभाव में फसले सूख गई तो बे जान दे देंगे इस कृत्य के लिए बिजली विभाग जिम्मेदार होगा फिलहाल ग्रामीण किसानों ने जिलाधिकारी फर्रुखाबाद से समस्याओं का समाधान कराए जाने की मांग की पीड़ित किसानों का कहना है जहां एक ओर बिजली विभाग उनके साथ सौतेला व्यवहार कर रहा है वहीं दूसरी ओर संपन्न किसान भी मौके का। भरपूर फायदा उठा गरीब किसानों की जेब पर डांका डाल रहे बताते है सिंचाई के नाम पर निजी नलकूप संचालक ₹200 प्रति घंटे की दर से सिंचाई वसूल रहे जो गरीब किसानों की बस की बात नहीं ग्रामीण किसानों ने जिलाधिकारी फर्रुखाबाद से ठीक से विधुत आपूर्ति बहाल कराए जाने की मांग की है।
Comments
Post a Comment