अयोध्या में एक अज्ञात महिला का शव,दर्शन करने पहुंची थी महिला
रिपोर्ट - संगीता चौबे
अयोध्या में एक महिला का शव मिला है जिसका नाम पता अज्ञात उम्र करीब 55 वर्ष जो हनुमानलला दर्शन करने के पश्चात भक्ति मार्ग पर गिर गई थी जिसे बेहोशी हालत में एंबुलेंस द्वारा श्री राम अस्पताल अयोध्या में भर्ती कराया गया जहां पर डॉक्टर द्वारा मृत्यु घोषित कर दिया गया जिसका हुलिया मजबूत दोहरा जिस्म, गोल चेहरा ,गेहुआ रंग ,आंख नाक कद औसत उम्र करीव 55 वर्ष जो पीली गुलाबी साड़ी व क्रीम कलर का ब्लाउज पहने हैं यदि किसी को इस संबंध में कोई जानकारी हो तो थाना राम जन्मभूमि प्रभारी निरीक्षक सीयूजी नंबर 9454 40 3310 व मोबाइल नंबर 941591 1972 पर संपर्क कर अवगत करायें।
Comments
Post a Comment