ट्रैक्टर ट्राली से बाइक की भिड़ंत एक की मौत दूसरे की हालत गंभीर
लोकेशन देवरिया लार
थाना क्षेत्र लार के खरका तुला निवासी मनीष 35 बर्ष व शिवम 30 वर्ष किसी काम से लार गए थे ।देर रात अपना काम निपटा कर अपने गाँव खरका तुला जा रहे थे कि रामजानकी मार्ग पर रक्सा गाव के पास जा रहे ट्रैकर से आमने सामने की भिड़ंत हो गई ।जिसमें दोनों लोग घायल हो गए।आस पास के लोगो द्वारा तत्काल सी एच सी लार पहुचाया गया।जहां चिकित्सकों ने मनीष को देखते मृत बताया।और शिवम की स्थिति नाजुक देखते हुए देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।जहां उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है।
Comments
Post a Comment