Posts

Showing posts from September, 2022

दो बाहनों की टक्कर में चार घायल, पुलिस ने भेजा अस्पताल

Image
संवाददाता विनोद वर्मा   सोनौली से गोरखपुर के लिए जा रही कार यूपी 56 ए० क्यू05362 जो नौतनवा के राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित एक मैरिज हॉल के पास एक अन्य कार यूपी56 जेड 0011 से टकरार गई। जिसमें कार में सवार ताहिर सिद्दीकी पुत्र जाफर सिद्दीकी उनकी पत्नी उनकी ढाई साल की बच्ची सोनौली कस्बा निवासी वार्ड नंबर 11 बाल्मीकि नगर  लेकिन इस दुर्घटना में बच्ची पूरी तरह से सुरक्षित है, लेकिन पति पत्नी दोनों गंभीर रूप से घायल है। घायलों को नौतनवा, रतनपुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ले जाया गया है। जानकारी के मुताबिक आज सोमवार की सुबह कल 7:15 बजे ताहिर सिद्धकी प्राइवेट कार यूपी 56 ए०क्यू05362 से अपनी पत्नी और बच्चे के साथ गोरखपुर किसी कार्य से जा रहे थे। अभी वह नौतनवा के राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित एक मैरिज हॉल के सामने पहुंचने ही वाले थे कि नौतनवा कस्बे के आलू प्याज कस्टम एजेंट राधेश्याम अग्रहरी के सुपुत्र पुनीत अग्रहरी वार्ड नंबर 1 इंदिरा नगर नौतनवा अपने आवास से बच्चों को लेकर स्कूल छोड़ने जा रहे थे कि तिराहे पर उक्त वाहन से भिड़ गए जिसमें पुनीत को भी हल्की चोटे लगी है, बच्चे सभी सुरक्षित हैं।

चोरी की पांच बाईको के साथ दो अंतरराष्ट्रीय चोर धराये

Image
रिपोर्ट  विनोद वर्मा  नेपाल सीमा से सटे सोनौली कोतवाली क्षेत्र के रजिया घाट के पास पुलिस ने बीती रात अंतरराष्ट्रीय वाहन चोरों के गैंग के 2 सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके पास से चोरी के 5 विभिन्न तरह के मोटरसाइकिल बरामद करने का दावा किया है। खबरों के मुताबिक बीते रात को सोनौली प्रभारी कोतवाल महेंद्र यादव को मुखबिर के जरिए सूचना मिला कि अंतरराष्ट्रीय वाहन चोरो के गैंग के 2 सदस्य सीमावर्ती क्षेत्र में घूम रहे हैं और भारत से वाहनों को चुराकर नेपाल के वाहन चोरों को सपने वाले हैं। इस सूचना पर महेंद्र यादव अपने पूरे दलबल के साथ नेपाल जाने वाले सोनौली कोतवाली क्षेत्र के रजिया घाट पुल के पास घेराबंदी कर बैठ गए। इसी बीच दो युवक मोटरसाइकिल पर सवार होकर नेपाल की तरफ जा रहे थे जिन्हें पुलिस के लोगों ने घेर कर पकड़ लिया और दोनों की निशानदेही पर तीन अन्य मोटरसाइकिल बरामद कर लिया। पकड़े गए दोनों यूवको में से एक ने अपना नाम मुनीब साहनी पुत्र जोखू साहनी निवासी ग्राम दुर्गापुर थाना नौतनवा जनपद महाराजगंज बताया। जबकि दूसरे ने अपना नाम अब्दुल सलामत जोलहा पुत्र अली हसन ग्राम मर्यादपुर रूपंदेही नेपाल बताया है। प

होटल जस्ट 9 इन में महिला का संदिग्ध अवस्था में शव पाया गया

Image
  होटल जस्ट 9 इन में महिला का संदिग्ध अवस्था में शव पाया गया था मृतिका का पोस्टमार्टम हुआ उसमें मृत्यु का कारण पाया गया तहकीकात में सीसीटीवी फुटेज से पता चला सुशील कुमार जयसवाल के साथ महिला होटल में रुकी थी प्रातः काल सुशील कुमार जयसवाल बगैर बताए होटल से चला गया सुशील कुमार जायसवाल ने अपने मित्र राजेश कुमार सिंह से संपर्क किया और उसी के यहां रहने लगा दोनों अभियुक्तों को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ की पूछताछ में सुशील कुमार जायसवाल ने बताया मृतिका से लगभग 6 साल पुरानी दोस्ती थी मृतिका ने बख्शी का तालाब के पास एक जमीन खरीदी थी तथा नितिन नाम के आदमी से शादी करने जा रही थी जमीन के कागजात सुशील कुमार जायसवाल के पास थे जिसको मृतिका मांग रही थी इसी वजह से सुशील ने मृतिका का गला दबा दिया और बाथरूम में गमछे से लटका दिया पुलिस ने दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा रिपोर्टर अंकित तिवारी

मछली पकड़ने गए दो युवक कि नदी में डूबने से हुई मौत

लोकेशन ओदरा सैदपुर सुलतानपुर रिपोर्टर सूरज सोनी ब्यूरो चीफ सुल्तानपुर खबर है उत्तर प्रदेश के जिला सुल्तानपुर से जहां मछली पकड़ने गए दो युवक की नदी में डूबने से हुई मौत सुल्तानपुर। नदी में मछली पकड़ने गए दो युवको के अचानक नदी में डूब जाने से इलाके में सनसनी एवं हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि एक युवक का पैर फिसल जाने से वह नदी में गिर गया तो उसे बचाने के लिए दूसरा युवक दौड़ा तो वह भी नदी की धारा में बह गया। स्थानीय लोगों की खोजबीन में इन युवकों का पता नही चल सका। मामला कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के ओदरा गांव स्थित गोमती पुल के नीचे का है जहां नदी के किनारे मछली पकड़ने में दो युवक नदी में डूब गए। डूबने वालों की पहचान सद्दाम पुत्र बब्बू निवासी सैदपुर, बरकत पुत्र आजम निवासी सैदपुर सुल्तानपुर के हैं। दोनों युवकों की उम्र 19 से 20 साल के आसपास बताई जा रही है। दोनो युवक ग्राम सैदपुर थाना गोसाईगंज के हैं। सूचना पर मौके पर पहुंची कोतवाली देहात व गोसाईगंज पुलिस द्वारा मौजूद गोताखोरों की मदद से डूबे युव नूंकों की तलाश की जा रही है। नदी में युवकों के डूबने की सूचना जब गांव पहुंची तो ग्रामवासी स

देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन के अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन*

महराजगंज /उत्तर प्रदेश* एरिया रिपोर्टर बैजनाथ प्रताप गुप्ता की खास रिपोर्ट* महाराजगंज 17 सितंबर। भारतीय जनता पार्टी कार्यालय पर भारत सरकार के केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने यशस्वी प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के 71 वे जन्मदिन पर पत्रकारों से बात चीत करते हुए कहा प्रधानमंत्री मोदी को जन्मदिन की बधाई देते हुए और उनके दीर्घायु होने की कामना करते हुए कहा कि एक भारत-श्रेष्ठ भारत के शिल्पी अंत्योदय हेतु राष्ट्र आराधना देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन के अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन*में सतत रत, यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई। प्रभु श्री राम मां भारती के परम उपासक आदरणीय प्रधानमंत्री जी को दीर्घायु व उत्तम स्वास्थ्य प्रदान करें।उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर एक पखवाड़े तक चलने वाले सेवा अभियान के तहत भाजपा पूरे देश में अनेकता में एकता उत्सव, स्वच्छता अभियान और रक्तदान शिविरों का आयोजन कर रही है। पीएम मोदी के जन्मदिन पखवाड़े में पार्टी पौधरोपण, स्वच्छता अभियान और जल संरक्षण जागरूकता कार्यक्रम भी चलाएगी। भा

भागवत की प्राप्ति सरल मार्ग माता-पिता बुजुर्ग गोविंद की सेवा से हर कार्यसंभव

 लोकेशन भूईपारागांव संवाददाता चमन लाल भदोही भुईपारागांव में श्रीमद् भागवत कथा शनिवार के कथा दूसरे दिन वृंदावन पधारे आचार्य भोलानाथ जी ने कहा कि जब धर्म पर हानि होती है भक्तों की रक्षा के लिए भगवान अवतार अवतार लेते हैं कथा जहां होता है पांच प्रमुख स्थान होना चाहिए जैसे गंगा नदी गौ माता भगवान मंदिर वटवृक्ष भगवान की पोती अति अवश्य होनी चाहिए यह भुईपारा गांव पवित्र स्थल है जो गंगा तट के कुछ दूर के पास है भगवान भक्ति से प्राप्त होते हैं यह स्थान 24 अवतार का मंदिर बन चुका है आचार्य जी ने कहा कि भक्ति ज्ञान बैराग का स्वरूप भागवत कथा है श्री स्वामी जी नेबताया कि शरीर से धन,काअहंकार दूर नहीं होगा तब तक यह कथा उसे शुन्य दिखेगी भगवान की प्राप्ति के सबसे सरल मार्ग माता पिता बुजुर्ग की सेवा,व भगवानगोविंद की सेवा से ही हर कार्य संभव है गृहस्थ जिंदगी में माता-पिता एवं गौ माता की सेवा करो कभी निष्फल नहीं होती है जो एक सप्ताह भगवान दर्शन एवं कथा सुनने का अवसर प्राप्त होगा इस मौके पर जितेंद्र कुमार मिश्रा महेंद्र कुमार मिश्रा कमला शंकर मिश्रा लाला सिंह मोहन सिंह केशव प्रसाद मुन्ना मिश्रा सहित अन्य लोग

संस्था ने हाइपर लोकल कंपेन (HLC) का आयोजन कर समुदाय में किया बैठक हेतु सर्वे।*

Image
बृजमनगंज महराजगंज,सृष्टि सेवा संस्थान एवं ब्रेक थ्रू क्लीनिक प्लस कार्यक्रम अंर्तगत बृजमनगंज ब्लॉक के ग्राम पंचायत -कवलपुर, सोनाबन्दी, गोपालपुर, मिश्रवलिया में ग्राम स्तरीय बाल संरक्षण समिति (VLCPC) को लेकर बैठक किया गया जिसमें रामेश्वर द्वारा निम्न बिंदुओं पर समुदाय में रखा गया जैसे समिति की कार्यकारिणी, समिति में 11 सदस्यों की जिम्मेदारी, किशोर किशोरियों की विशेष देखभाल की आवश्यकता क्यो है? सहित बाल अधिकार, विकास अधिकार,संरक्षण का अधिकार,किशोर किशोरियों की उपेक्षा एवम शोषण से जुड़े भर्म, सहभागिता का अधिकार, बाल श्रम, बाल विवाह,स्वास्थ्य, शिक्षा, उच्च शिक्षा, लैंगिक भेदभाव व लैंगिक हिंसा,आदि के मुद्दों पर बैठक किया गया जिसमें उक्त ग्राम पंचायतों के प्रधान,आंगनवाड़ी ,आशा,ए.एन. एम, नारी संघ, यूथ संघ, किसान संघ, किशोरी संघ,अध्यापक,सहित बृजमनगंज ब्लॉक के सामुदायिक विकास कर्ता रामेश्वर उपाध्याय सहित अन्य गाँव के लोग उपस्थित रहे।एरिया रिपोर्टर त्रिपुरेश त्रिपाठी की रिपोर्ट

एडीओ पंचायत बृजमनगंज की माता जी का निधन

Image
इंडिया रिपब्लिक न्यूज़ चैनल से अमित सिंह की खास रिपोर्ट महाराजगंज बृजमनगंज ब्लॉक पर एडीओ पंचायत के पद पर तैनात श्री गुलाब पाठक जी के 91 वर्षीय माता जी का कल दिन में लगभग 9:30 बजे निधन हो गया वह लंबे समय से बीमार चल रही थी जिनका गोरखपुर एक अस्पताल में इलाज चल रहा था उनका दाह संस्कार श्री पाठक के पैतृक निवास स्थान धानी ब्लॉक के मझगावां के समीप कहरौली घाट स्थित राप्ती नदी पर किया गया दाह संस्कार में समस्त प्रधान समेत जनप्रतिनिधि बृजमनगंज धानी ब्लॉक के और बृजमनगंज ब्लॉक के कर्मचारी और अधिकारी उपस्थित रहे

सर्फ दंश से बच्चे की हालत नाजुक

इंडिया रिपब्लिक जिला प्रभारी अनिल कुमार की खास रिपार्ट विकासखण्ड बृजमनगंज के ग्राम महुलानी खास में विशाल गुप्ता को लडके को सर्फ़ ने डश लिया यह घटना तब की जब वह आज दोपहर लगभग 12बजे खेत मे इंजन से पानी चला रहा था तभी कही से काला सर्फ़ आके काट लिया तत्काल गांव के लोगो ने उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनकटी लाया गया जहाँ उपचार के बाद बच्चे की हालत ठीक है
Image
  गोला गोकर्णनाथ में चल रहा लोन देने वाली कंपनी फ्यूजन के कर्मचारियों  का गोरखधंधा लोन देने के नाम पर महिलाओं को रात में बुलाया जाता है ऑफिस आज कल लोन देने वाली कंपनियों की तानाशाही चरम पर है ऐसा ही एक मामला जनपद लखीमपुर खीरी के गोला गोकरननाथ से सामने आया है जहां समूह लोन लेने गई कुछ महिलाओं से नानक चौकी के पास स्थित फ्यूजन कंपनी के स्टाफ ने अभद्रता की एवं अपशब्दों का प्रयोग करते हुए वहां से जाने को कहा। दरअसल मामला 05 सितम्बर 2022 का है जब गोला स्थित कुम्हारन टोला की 2 महिलाओं को समूह लोन देने के लिए रात लगभग 09 बजे ऑफिस बुलाया जाता है जिसके बाद लोन देने के नाम पर उनसे स्टाफ द्वारा कमीशन की डिमांड की जाती है जब महिलाओं द्वारा इसका विरोध किया जाता है तो उनके साथ अभद्रता एवं अपशब्दों का प्रयोग करके महिलाओं को वहां से जाने को कहा जाता है।महिलाओं का कहना है कि उनके पास 5 सितम्बर को स्टाफ के कर्मचारी पंकज का फोन शाम 7 बजे आता है जिसमें उनको रात 09 30 बजे केवाईसी के नाम पर बुलाया जाता है महिलाओं द्वारा इसका विरोध भी किया जाता है कि रात को वह कार्यालय आने में असमर्थ है जिसके बाद उनसे कहा जात

बिरसिंहपुर तहसील कार्यालय में दहिया समाज द्वारा दिया गया ज्ञापन*

Image
लोकेशन बिरसिंहपुर सतना, रिपोर्ट राजेश तिवारी बिरसिंहपुर तहसील अंतर्गत निवासरत दहिया समाज का जाति प्रमाण पत्र ना बनाए जाने के कारण आज दिनांक को समय दोपहर 2:00 बजे अनुविभागीय अधिकारी मझगवां को सौंपा गया ज्ञापन एवं साथ बिरसिंहपुर तहसीलदार एवं सभापुर थाना टीआई को भी ज्ञापन दिया गया तथा तत्काल जाति प्रमाण पत्र ना जारी करने पर सर्व समाज सहित तहसील में धरना प्रदर्शन करने की दी गई धमकी। संज्ञान हो कि विगत 2 वर्ष से दहिया समाज का जाति प्रमाण पत्र जारी नहीं किया गया एवं हाईकोर्ट में दहिया जाति का प्रकरण चलने का हवाला देते हुए उनके शिक्षारत बच्चों का जाति प्रमाण पत्र ना बनने से कई मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा था वह तहसील के चक्कर काट काट कर थक चुके हैं तभी किसान यूनियन अध्यक्ष राम मनोहर गौतम की अगुवाई में आज ज्ञापन दिया गया है और कार्यवाही ना होने पर धरना प्रदर्शन की बात भी कही गई। समाजसेवियों की यह पहल अक्सर होती रहती है

मऊगंज थाना में पदस्थ जांबाज एएसआई विकास सिंगौर की एक और बड़ी कार्यवाही

Image
मऊगंज अनुभाग के एसडीओपी नवीन दुबे के निर्देशन में एसआई विकास सिंगौर ने  मुखबिर की सूचना पर ग्राम डूंडा दुआरी कुलवहेरिया मोड में दबिश देकर कर सज्जन सिंह पिता शिवराज सिंह को 50 शीशी नशीली कफ सीरप के साथ गिरफ्तार कर बड़ी कार्यवाही कर आरोपी को सलाखों के पीछे पहुंचाया,ज्ञात हो कि मऊगंज थाने में पदस्थ एसआई विकास सिंगौर  लगातार कई ऐसी कार्यवाही कर जनता के चहेते बने हुए हैं थाना प्रभारी बनाए जाने की उठ रही मांग जहां एक और मऊगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत चोरी लूट सहित आपराधिक घटनाओं का ग्राफ बढ़ रहा है, पीड़ित लोगों को एफ आई आर कराने तक के लिए मशक्कत करनी पड़ रही है, मऊगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत  चोरी सहित बढ़ रही कई अन्य अपराधिक घटनाओं से मऊगंज थाना और पुलिस प्रशासन से  लोगों का विश्वास उठता जा रहा है,वहीं कई अवसरों पर एसआई विकास सिंगौर द्वारा पुलिस प्रशासन और आम जनता के बीच सामंजस्य बैठाते हुए भी देखा गया,बड़े पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा स्टाफ कम होने की बात कही जाती हैं और वर्तमान समय में सभी थानों में  पर्याप्त रूप से पुलिस बल नहीं है वहीं क्षेत्रीय लोगों का कहना है की मऊगंज थाना एक बड़ा थान

सूखी कर्बी खाने पर मजबूर गौशाला में बंधी गाय*

Image
लोकेशन पवाया संडीला हरदोई  रिपोर्टर विपिन कुमार संडीला ग्राम प्रधान ग्राम सचिव  की मिलीभगत से तड़पती हैं भूख से गाय  भरावन हरदोई । विकास खण्ड भरावन क्षेत्र भगवंतापुर ग्राम पंचायत पवाया में बने गौशाले के पास से मीडिया टीम के लोग गुजर रहे थे तो देखा गौशाले की इतनी दुर्दसा खराब पड़ी हुई थी जिसका कोई जवाब नही गौशाला में एक गाय जो काफी दिनों से बीमार पड़ी हुई  टीन के पटरे के नीचे पड़ी हुई थी जबकि उत्तर प्रदेश सरकार गौशालाओ के लिए भूसे और स्वच्छ पानी पीने के लिए व्यस्था मुहैया कराती हैं लेकिन ग्राम प्रधान व ग्राम सचिव की मिलीभगत से वंचित रहती है गौशाला खबर लिखे जाने तक कोई भी देख रेख करने वाला गौशाला में बंधी हुई गाय को चारा नही डाला गया  सुखी कार्बी खाने पर है मजबूर  देखा जाए सिर्फ दिखावे के लिए गौशाला में गाय रखी हुई है ताकि सरकार से पैसा लिया जाए  ग्राम प्रधान मस्त गाय  त्रस्त  ग्रामीणों ने बताया हैं कि समय पर गाय को चारा पानी नही दिया जाता चौबीस घण्टे हो जाते हैं फिर भी गाय को खाने के लिए व्यवस्था नही  है जब सरकार पैसा देती है तो देखभाल भी किया जाए

खेत मे काम करने गई महिला पर ,बिजली का तार टूट कर गिरा।*

Image
 ब्रेकिंग न्यूज़ इंडिया रिपब्लिक सिवनी।  सिवनी जिले से दिल को झकझोर कर  देने वाली खबर  सामने आई है। वीडियो में  जल  चुकी आदिवासी महिला की जान बचाने के लिए ग्रामीण उसे खाट पर लेकर भागते हुए दिखाई दे रहे हैं। वहीं महिला जलने के कारण जलन से कराहती हुई दिख रही है। दरअसल सड़क न होने से गांव में एम्बुलेंस नहीं पहुंच सकी। इसके कारण ग्रामीण महिला को खाट पर लेकर उसकी जान बचाने के लिए निकल पड़े। पूरा मामला सिवनी जिले के घंसौर इलाके के  विस्थापित गांव बखारी माल का है।  जहाँ एम्बुलेंस  नही पहुचने पर ,परिजनों ने करंट से जली महिला को खाट ( खटिया) में 5 किलो मी तक रखकर ,एम्बुलेंस तक पहुचाया। जिला रिपोर्टर - आदित्य पटेल की खास रिपोर्ट

महाराजगंज के बृजमनगंज रेलवे स्टेशन पर मालानी एक्सप्रेस का ठहराव कैबिनेट मंत्री श्री पंकज चौधरी के कर कमलों द्वारा किया गया उद्घाटन

Image
महाराजगंज उत्तर प्रदेश इंडिया रिपब्लिक न्यूज़ ब्लॉक रिपोर्टर अमित सिंह की रिपोर्ट महाराजगंज के बृजमनगंज रेलवे स्टेशन पर मैलानी एक्सप्रेस का ठहराव हो गया है रविवार को यह गाड़ी अपने निर्धारित समय पर बृजमनगंज रेलवे स्टेशन पर रात 10:45 बजे पहुंची केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी वह फरेंदा के पूर्व विधायक बजरंग बहादुर सिंह ने महाराजगंज सदर के विधायक श्री जय मंगल कनौजिया ने हरी झंडी दिखाकर मैलानी एक्सप्रेस को आगे के लिए रवाना किया इस अवसर पर केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने महाराजगंज को रेल लाइन से जोड़ने की प्रतिबद्धता को दोहराते हुए कहा कि डबल इंजन की सरकार जन भावनाओं को ध्यान में रखते हुए कार्य कर रही है फरेंदा विधायक फरेंदा पूर्व विधायक बजरंग बहादुर सिंह ने कहा कि यात्री सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए मैलानी और इंटरसिटी एक्सप्रेस के ठहराव की मांग लंबे अरसे से चली आ रही थी उन्होंने बृजमनगंज में मैलानी एक्सप्रेस और इंटरसिटी का ठहराव कराने के लिए रेल मंत्री एवं वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी का आभार जताया इस दौरान रेलवे विभाग के आला अधिकारी भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष श

विकासखंड बृजमनगंज के ग्राम रोजगार सेवकों ने राज्य सरकार से 10 सूत्री मांगों को लेकर दिया ज्ञापन

Image
उत्तर प्रदेश, महाराजगंज इंडिया रिपब्लिक न्यूज़ अमित सिंह की रिपोर्ट महाराजगंज के फरेंदा के विकासखंड बृजमनगंज मैं ग्राम रोजगार सेवकों ने मांग की है कि हमें भी अस्थाई किया जाए और हमें भी हक दिया जाए इसी संदर्भ में विकासखंड बृजमनगंज में आज ग्राम सेवकों ने विकास खण्ड बृजमनगंज के सहायक लेखाकार शीतलाल गुप्ता के माध्यम से मुख्यमंत्री को लिखित पत्र दिया है जिसके अध्यक्ष इन्द्रविजय यादव उपाध्यक्ष रमेश चौहान महामंत्री दिव्य प्रकाश आदि लोगों ने मिलकर ज्ञापन देकर सरकार से 10 सूत्री मांगों मांगों को लेकर ज्ञापन दिया अब सरकार इन 10 सूत्री मांगों को लेकर किस तरह अस्वस्थ करती है यह देखने वाली बात होगी इंडिया रिपब्लिक न्यूज़ के साथ जुड़े रहे