भागवत की प्राप्ति सरल मार्ग माता-पिता बुजुर्ग गोविंद की सेवा से हर कार्यसंभव

 लोकेशन भूईपारागांव

संवाददाता चमन लाल




भदोही भुईपारागांव में श्रीमद् भागवत कथा शनिवार के कथा दूसरे दिन वृंदावन पधारे आचार्य भोलानाथ जी ने कहा कि जब धर्म पर हानि होती है भक्तों की रक्षा के लिए भगवान अवतार अवतार लेते हैं कथा जहां होता है पांच प्रमुख स्थान होना चाहिए जैसे गंगा नदी गौ माता भगवान मंदिर वटवृक्ष भगवान की पोती अति अवश्य होनी चाहिए यह भुईपारा गांव पवित्र स्थल है जो गंगा तट के कुछ दूर के पास है भगवान भक्ति से प्राप्त होते हैं यह स्थान 24 अवतार का मंदिर बन चुका है आचार्य जी ने कहा कि भक्ति ज्ञान बैराग का स्वरूप भागवत कथा है श्री स्वामी जी नेबताया कि शरीर से धन,काअहंकार दूर नहीं होगा तब तक यह कथा उसे शुन्य दिखेगी भगवान की प्राप्ति के सबसे सरल मार्ग माता पिता बुजुर्ग की सेवा,व भगवानगोविंद की सेवा से ही हर कार्य संभव है गृहस्थ जिंदगी में माता-पिता एवं गौ माता की सेवा करो कभी निष्फल नहीं होती है जो एक सप्ताह भगवान दर्शन एवं कथा सुनने का अवसर प्राप्त होगा इस मौके पर जितेंद्र कुमार मिश्रा महेंद्र कुमार मिश्रा कमला शंकर मिश्रा लाला सिंह मोहन सिंह केशव प्रसाद मुन्ना मिश्रा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog