सूखी कर्बी खाने पर मजबूर गौशाला में बंधी गाय*
लोकेशन पवाया संडीला हरदोई रिपोर्टर विपिन कुमार संडीला
ग्राम प्रधान ग्राम सचिव की मिलीभगत से तड़पती हैं भूख से गाय
भरावन हरदोई । विकास खण्ड भरावन क्षेत्र भगवंतापुर ग्राम पंचायत पवाया में बने गौशाले के पास से मीडिया टीम के लोग गुजर रहे थे तो देखा गौशाले की इतनी दुर्दसा खराब पड़ी हुई थी जिसका कोई जवाब नही गौशाला में एक गाय जो काफी दिनों से बीमार पड़ी हुई
टीन के पटरे के नीचे पड़ी हुई थी जबकि उत्तर प्रदेश सरकार गौशालाओ के लिए भूसे और स्वच्छ पानी पीने के लिए व्यस्था मुहैया कराती हैं लेकिन ग्राम प्रधान व ग्राम सचिव की मिलीभगत से वंचित रहती है गौशाला खबर लिखे जाने तक कोई भी देख रेख करने वाला गौशाला में बंधी हुई गाय को चारा नही डाला गया सुखी कार्बी खाने पर है मजबूर देखा जाए सिर्फ दिखावे के लिए गौशाला में गाय रखी हुई है ताकि सरकार से पैसा लिया जाए ग्राम प्रधान मस्त गाय त्रस्त ग्रामीणों ने बताया हैं कि समय पर गाय को चारा पानी नही दिया जाता चौबीस घण्टे हो जाते हैं फिर भी गाय को खाने के लिए व्यवस्था नही है जब सरकार पैसा देती है तो देखभाल भी किया जाए
Comments
Post a Comment