देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन के अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन*

महराजगंज /उत्तर प्रदेश*

एरिया रिपोर्टर बैजनाथ प्रताप गुप्ता की खास रिपोर्ट*


महाराजगंज 17 सितंबर। भारतीय जनता पार्टी कार्यालय पर भारत सरकार के केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने यशस्वी प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के 71 वे जन्मदिन पर पत्रकारों से बात चीत करते हुए कहा प्रधानमंत्री मोदी को जन्मदिन की बधाई देते हुए और उनके दीर्घायु होने की कामना करते हुए कहा कि एक भारत-श्रेष्ठ भारत के शिल्पी अंत्योदय हेतु राष्ट्र आराधना देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन के अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन*में सतत रत, यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई। प्रभु श्री राम मां भारती के परम उपासक आदरणीय प्रधानमंत्री जी को दीर्घायु व उत्तम स्वास्थ्य प्रदान करें।उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर एक पखवाड़े तक चलने वाले सेवा अभियान के तहत भाजपा पूरे देश में अनेकता में एकता उत्सव, स्वच्छता अभियान और रक्तदान शिविरों का आयोजन कर रही है। पीएम मोदी के जन्मदिन पखवाड़े में पार्टी पौधरोपण, स्वच्छता अभियान और जल संरक्षण जागरूकता कार्यक्रम भी चलाएगी। भाजपा कार्यकर्ता दिव्यांगों में उपकरण वितरण, खादी प्रोत्साहन और स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन करेंगे। 2 अक्तूबर को लोगों को खादी और स्थानीय उत्पादों को अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा।उन्होंने आगे कहा कि सेवा पखवाड़ा का आयोजन करने और इस दौरान अनेक रचनात्मक कार्यों को करने के पीछे जो सोच है उसकी ओर ध्यान आकृष्ट करना चाहता हू।पार्टी के कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों का जनता से सतत संपर्क, राजनैतिक सक्रियता, सतत सेवा और गरीब कल्याण और राष्ट्र निर्माण में कार्य करते रहे ।यही सेवा पखवाड़े में हो रहे रचनात्मक कार्यों के पीछे की भावना है।मोदी जी ने अपनी भारत प्रथम की सोच व गरीब कल्याण के संकल्प से असंभव कार्यों को संभव करके दिखाया है।इस अवसर पर सदर विधायक जय मंगल कन्नौजिया,भाजपा जिलाध्यक्ष परदेसी रविदास के अलावा कई पदाधिकारी मौजूद रहे।


Comments

Popular posts from this blog