संस्था ने हाइपर लोकल कंपेन (HLC) का आयोजन कर समुदाय में किया बैठक हेतु सर्वे।*
बृजमनगंज महराजगंज,सृष्टि सेवा संस्थान एवं ब्रेक थ्रू क्लीनिक प्लस कार्यक्रम अंर्तगत बृजमनगंज ब्लॉक के ग्राम पंचायत -कवलपुर, सोनाबन्दी, गोपालपुर, मिश्रवलिया में ग्राम स्तरीय बाल संरक्षण समिति (VLCPC) को लेकर बैठक किया गया जिसमें रामेश्वर द्वारा निम्न बिंदुओं पर समुदाय में रखा गया जैसे समिति की कार्यकारिणी, समिति में 11 सदस्यों की जिम्मेदारी, किशोर किशोरियों की विशेष देखभाल की आवश्यकता क्यो है? सहित बाल अधिकार, विकास अधिकार,संरक्षण का अधिकार,किशोर किशोरियों की उपेक्षा एवम शोषण से जुड़े भर्म, सहभागिता का अधिकार, बाल श्रम, बाल विवाह,स्वास्थ्य, शिक्षा, उच्च शिक्षा, लैंगिक भेदभाव व लैंगिक हिंसा,आदि के मुद्दों पर बैठक किया गया जिसमें उक्त ग्राम पंचायतों के प्रधान,आंगनवाड़ी ,आशा,ए.एन. एम, नारी संघ, यूथ संघ, किसान संघ, किशोरी संघ,अध्यापक,सहित बृजमनगंज ब्लॉक के सामुदायिक विकास कर्ता रामेश्वर उपाध्याय सहित अन्य गाँव के लोग उपस्थित रहे।एरिया रिपोर्टर त्रिपुरेश त्रिपाठी की रिपोर्ट
Comments
Post a Comment