मऊगंज थाना में पदस्थ जांबाज एएसआई विकास सिंगौर की एक और बड़ी कार्यवाही
मऊगंज अनुभाग के एसडीओपी नवीन दुबे के निर्देशन में एसआई विकास सिंगौर ने मुखबिर की सूचना पर ग्राम डूंडा दुआरी कुलवहेरिया मोड में दबिश देकर कर सज्जन सिंह पिता शिवराज सिंह को 50 शीशी नशीली कफ सीरप के साथ गिरफ्तार कर बड़ी कार्यवाही कर आरोपी को सलाखों के पीछे पहुंचाया,ज्ञात हो कि मऊगंज थाने में पदस्थ एसआई विकास सिंगौर लगातार कई ऐसी कार्यवाही कर जनता के चहेते बने हुए हैं
थाना प्रभारी बनाए जाने की उठ रही मांग
जहां एक और मऊगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत चोरी लूट सहित आपराधिक घटनाओं का ग्राफ बढ़ रहा है, पीड़ित लोगों को एफ आई आर कराने तक के लिए मशक्कत करनी पड़ रही है, मऊगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत चोरी सहित बढ़ रही कई अन्य अपराधिक घटनाओं से मऊगंज थाना और पुलिस प्रशासन से लोगों का विश्वास उठता जा रहा है,वहीं कई अवसरों पर एसआई विकास सिंगौर द्वारा पुलिस प्रशासन और आम जनता के बीच सामंजस्य बैठाते हुए भी देखा गया,बड़े पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा स्टाफ कम होने की बात कही जाती हैं और वर्तमान समय में सभी थानों में पर्याप्त रूप से पुलिस बल नहीं है वहीं क्षेत्रीय लोगों का कहना है की मऊगंज थाना एक बड़ा थाना है जिसका एरिया काफी लंबा है ,अगर इस क्षेत्र में आपराधिक घटनाओं पर लगाम लगाना है तो यहां पर विकास सिंगौर जैसे ही एक सशक्त थाना प्रभारी की आवश्यकता है।
Comments
Post a Comment