खेत मे काम करने गई महिला पर ,बिजली का तार टूट कर गिरा।*

 ब्रेकिंग न्यूज़ इंडिया रिपब्लिक





सिवनी।  सिवनी जिले से दिल को झकझोर कर  देने वाली खबर  सामने आई है। वीडियो में  जल  चुकी आदिवासी महिला की जान बचाने के लिए ग्रामीण उसे खाट पर लेकर भागते हुए दिखाई दे रहे हैं। वहीं महिला जलने के कारण जलन से कराहती हुई दिख रही है। दरअसल सड़क न होने से गांव में एम्बुलेंस नहीं पहुंच सकी। इसके कारण ग्रामीण महिला को खाट पर लेकर उसकी जान बचाने के लिए निकल पड़े। पूरा मामला सिवनी जिले के घंसौर इलाके के  विस्थापित गांव बखारी माल का है।  जहाँ एम्बुलेंस  नही पहुचने पर ,परिजनों ने करंट से जली महिला को खाट ( खटिया) में 5 किलो मी तक रखकर ,एम्बुलेंस तक पहुचाया।

जिला रिपोर्टर - आदित्य पटेल की खास रिपोर्ट

Comments

Popular posts from this blog