होटल जस्ट 9 इन में महिला का संदिग्ध अवस्था में शव पाया गया

 


होटल जस्ट 9 इन में महिला का संदिग्ध अवस्था में शव पाया गया था मृतिका का पोस्टमार्टम हुआ उसमें मृत्यु का कारण पाया गया तहकीकात में सीसीटीवी फुटेज से पता चला सुशील कुमार जयसवाल के साथ महिला होटल में रुकी थी प्रातः काल सुशील कुमार जयसवाल बगैर बताए होटल से चला गया सुशील कुमार जायसवाल ने अपने मित्र राजेश कुमार सिंह से संपर्क किया और उसी के यहां रहने लगा दोनों अभियुक्तों को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ की पूछताछ में सुशील कुमार जायसवाल ने बताया मृतिका से लगभग 6 साल पुरानी दोस्ती थी मृतिका ने बख्शी का तालाब के पास एक जमीन खरीदी थी तथा नितिन नाम के आदमी से शादी करने जा रही थी जमीन के कागजात सुशील कुमार जायसवाल के पास थे जिसको मृतिका मांग रही थी इसी वजह से सुशील ने मृतिका का गला दबा दिया और बाथरूम में गमछे से लटका दिया पुलिस ने दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा


रिपोर्टर अंकित तिवारी

Comments

Popular posts from this blog