एडीओ पंचायत बृजमनगंज की माता जी का निधन

इंडिया रिपब्लिक न्यूज़ चैनल से अमित सिंह की खास रिपोर्ट




महाराजगंज बृजमनगंज ब्लॉक पर एडीओ पंचायत के पद पर तैनात श्री गुलाब पाठक जी के 91 वर्षीय माता जी का कल दिन में लगभग 9:30 बजे निधन हो गया वह लंबे समय से बीमार चल रही थी जिनका गोरखपुर एक अस्पताल में इलाज चल रहा था उनका दाह संस्कार श्री पाठक के पैतृक निवास स्थान धानी ब्लॉक के मझगावां के समीप कहरौली घाट स्थित राप्ती नदी पर किया गया

दाह संस्कार में समस्त प्रधान समेत जनप्रतिनिधि बृजमनगंज धानी ब्लॉक के और बृजमनगंज ब्लॉक के कर्मचारी और अधिकारी उपस्थित रहे

Comments

Popular posts from this blog