बिरसिंहपुर तहसील कार्यालय में दहिया समाज द्वारा दिया गया ज्ञापन*

लोकेशन बिरसिंहपुर सतना, रिपोर्ट राजेश तिवारी


बिरसिंहपुर तहसील अंतर्गत निवासरत दहिया समाज का जाति प्रमाण पत्र ना बनाए जाने के कारण आज दिनांक को समय दोपहर 2:00 बजे अनुविभागीय अधिकारी मझगवां को सौंपा गया ज्ञापन एवं साथ बिरसिंहपुर तहसीलदार एवं सभापुर थाना टीआई को भी ज्ञापन दिया गया तथा तत्काल जाति प्रमाण पत्र ना जारी करने पर सर्व समाज सहित तहसील में धरना प्रदर्शन करने की दी गई धमकी।




संज्ञान हो कि विगत 2 वर्ष से दहिया समाज का जाति प्रमाण पत्र जारी नहीं किया गया एवं हाईकोर्ट में दहिया जाति का प्रकरण चलने का हवाला देते हुए उनके शिक्षारत बच्चों का जाति प्रमाण पत्र ना बनने से कई मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा था वह तहसील के चक्कर काट काट कर थक चुके हैं तभी किसान यूनियन अध्यक्ष राम मनोहर गौतम की अगुवाई में आज ज्ञापन दिया गया है और कार्यवाही ना होने पर धरना प्रदर्शन की बात भी कही गई।

समाजसेवियों की यह पहल अक्सर होती रहती है

Comments

Popular posts from this blog