Posts

Showing posts from July, 2022

श्री लाल बहादुर शास्त्री इन्टर कालेज मे मनाया गया टाइगर डे

Image
मैंलानी लखीमपुर खीरी स्क्रिप्ट लक्ष्मी कान्त गुप्ता हर वर्ष की भांति इस बार भी नगर मैलानी के श्री लाल बहादुर शास्त्री इन्टर कालेज मे वन क्षेत्राधिकारी साहिद हसन व वन दारोगा राधे श्याम  मैलानी थाना प्रभारी निरिक्षक राम लखन पटेल आरक्षी शोभित कुमार सहित अन्य पुलिस कर्मियों व  प्रधानाचार्य जगदम्बा प्रसाद वर्मा अध्यापक हिरेन्द्र कुमार पुनीत श्री वास्तव अनुराधा व कमला रावत सुरेश कुमार सहित तमाम अध्यापक गणों व छात्र  छात्राओं ने टाइगर डे (बाघ का दिन)के अवसर पर माडल पेपरों पर चित्र बनाकर स्कूल मे प्रस्ताव किये इस अवसर सभी लोगो ने वृक्षारोपण किया तथा वन सम्पदा से मिलने वाले लाभों का हमारे जीवन मे क्या महत्व है इस पर भी प्रकाश डाला साथ टाईगर के सम्बन्ध मे वन क्षेत्राधिकारी ने बच्चों को जागरूक करते हुए वन्य जीवों की रक्षा करने तथा उनसे बचाव के उपाय भी बताएं तथा राहुल कुमार दुधवा सफारी ने भी अपने शब्दो मे टाइगर डे पर प्रकाश डाला इसी कृम थाना प्रभारी निरिक्षक मैलानी राम लखन पटेल ने भी पर्यावरण के सम्बन्ध मे जानकारी देते छात्र छात्राओं को जागरूक किया।

हर दिल अजीज युवा भाजपा नेता समाजसेवी प्रदीप गुप्ता ने नगर पंचायत निघासन के चौराहे पर पहुंचे कांवरियों को कराया जलपान

Image
हर दिल अजीज युवा भाजपा नेता समाजसेवी प्रदीप गुप्ता ने नगर पंचायत निघासन के चौराहे पर पहुंचे कांवरियों को कराया जलपान इंडिया रिपब्लिक से जिला पॉलिटिक्स अनिल कनौजिया की खास रिपोर्ट निघासन खीरी बेलरायां के हरद्वाही गांव से *गोला गोकर्ण नाथ* के लिए जा रही कांवड़ यात्रा निघासन के मुख्य चौराहे पर पहुंचते ही *समाजसेवी युवा भाजपा नेता प्रदीप गुप्ता* व संतोष पाण्डेय ने भोले के भक्तों को जलपान कराया। साथ ही भोले के भक्तों के साथ हो गए भक्ति में लीन?

बीसलपुर थाना क्षेत्र के गांव रामपुरा राना से नवदिया बलजीत को जाने वाला मुख्य मार्ग हुआ जर्जर

Image
 बीसलपुर पीलीभीत बीसलपुर थाना क्षेत्र के गांव रामपुरा राना से नवदिया बलजीत को जाने वाला मुख्य मार्ग हुआ जर्जर और गड्ढों में तब्दील जिससे राहगीरों को निकलने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है जी हां वहीं पर शिवभक्त कावड़ यात्रा पर जाने वाले भक्तों ने खुद कार सेवा करते हुए मिट्टी डालकर रास्ता बनाने में देखिए किस तरह जुटे हुए हैं   बीसलपुर थाना क्षेत्र के गांव रामपुरा राना के शिव भक्त शिव की भक्ति में लीन कावर रथी सेवादल दल के लोग कहां पर ले जाने के लिए रास्ता बनाने में अपना पूरा योगदान देते हैं वहीं पर देखा जाए उत्तर प्रदेश के मुख्य योगी आदित्यनाथ के आदेशों की अवहेलना ग्राम प्रधान द्वारा खुलेआम की जा रही है उनके आदेशों का नहीं हो रहा कोई पालन  कावर रथी सेवादल के शिव भक्त उमेश सिंह सुनील सिंह अशोक सिंह राजेश सिंह अखिलेश सहित तमाम शिव भक्तों कावड़ यात्रा के लिए अपने आप रास्ता बनाने में जुटे हुए हैं जिससे ग्राम प्रधान पर सवालिया निशान खड़े होते हैं। इंडिया रिपब्लिक के लिए मंडल प्रभारी हरिओम चौहान की रिपोर्ट

ब्लॉक बृजमनगंज के ग्राम प्रधानों के साथ ग्राम स्तरीय बाल सुरक्षा समिति की हुई बैठक*

Image
दिनांक 27/07/2022को सृष्टि सेवा संस्थान वह ब्रेकथ्रू संस्था द्वारा संचालित किशोर किशोरी सशक्तीकरण अंडर क्लिनिक प्लस कार्यक्रम के अंतर्गत बृजमनगंज ब्लॉक सभागार मे ग्राम स्तरीय बाल संरक्षण समिति को लेकर बैठक किया गया जिसमे 25 ग्राम प्रधान को समुदाय आधारित बाल सुरक्षा समिति की सेवाओं को लेकर बातचीत किया गया, सहित 1098,1090,181,112आदि जिसमें ग्राम पंचायत- शिकारगढ़, पराशखण्ड,सोनाबन्दी, सोनचिरैया,बेला, हरैया मौलाही,इलाहावास अन्य ग्राम प्रधान सृष्टि सेवा संस्थान से सरस्वती ,नूतन,अनुराधा,, रामेश्वर,सुनील, उपस्थित रही।

संस्कारधानी मे संस्कार कांवर यात्रा का होगा भव्य आयोजन, यात्रा को लेकर कलेक्टर ऑफिस में हुई बैठक सम्पन्न।

 विजय सोनी जबलपुर संस्कार कांवर यात्रा जबलपुर ने शहर की सबसे बड़ी कांवर यात्रा का खिताब अपने नाम कर लिया है और कोरोना मे दो साल विराम लग जानें के कारण इस वर्ष और भव्य रूप में निकालने का आयोजन किया जा रहा है श्रावण मास के दूसरे सोमवार 25 जुलाई को संस्कार कांवड़ यात्रा के आयोजन पर व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने आज कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में नव निर्वाचित महापौर श्री जगत बहादुर सिंह अन्नू की उपस्थिति में जिला प्रशासन एवं आयोजन समिति के पदाधिकारियों की बैठक सम्पन्न हुई । कलेक्टर डॉ इलैयाराजा टी की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में  नगर निगम आयुक्त आशीष वशिष्ठ, अपर कलेक्टर शेर सिंह मीणा, अपर कलेक्टर नमः शिवाय अरजरिया, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात संजय अग्रवाल तथा संस्कार कांवड़ यात्रा आयोजन समिति की ओर से शिव यादव, नीलेश रावल, विजय रोहाणी, राजेश यादव आदि  मौजूद थे ।

गड्ढों में भरा पानी आम नागरिकों को आने जाने के लिए बहुत दिक्कत

Image
 ब्रेकिंग न्यूज़ पीलीभीत ग्राम कैचू टांडा तहसील अमरिया जनपद पीलीभीत उत्तर प्रदेश से... बरेली मंडल से ब्यूरो रिपोर्ट हरिओम सिंह चौहान जनपद पीलीभीत के तहसील क्षेत्र अमरिया के कैचू टांडा का मामला... पीलीभीत अमरिया हाईवे रोड से कैचू टांडा तक भरा पानी, बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं, गड्ढों में भरा पानी आम नागरिकों को आने जाने के लिए बहुत दिक्कत , कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। इस रास्ते में बड़े-बड़े गड्ढे ,गड्ढों में भरा   रहता है पानी । सबसे ज्यादा स्कूल के विद्यार्थियों को प्रतिदिन आने जाने के लिए बहुत परेशानी , कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। किसी भी विभाग, वा किसी भी अधिकारी की नजर इस तरफ नहीं है पड़ती।

SDM गोला अनुराग सिंह व CHC अधीक्षक डॉ गणेश कुमार ने पूरी टीम के साथ मारा छापा

 गोला खीरी क़स्बा गोला मे धड़ल्ले से चल रहे अस्पतालो मे SDM गोला अनुराग सिंह व CHC अधीक्षक डॉ गणेश कुमार ने पूरी टीम के साथ मारा छापा कस्बा गोला मे चल रहे सैकड़ों अवैध अस्पतालों मे आए दिन मरीजों के साथ होती है कोई ना कोई अनहोनी इन्ही अस्पतालों में कई बार जच्चा-बच्चा की जा चुकी है जाने कई बार शिकायतों के बाद कुंभकरण की नींद सो रहे प्रशासन ने कस्बे गोला के दो अस्पतालों में जड़ा ताला  *इंडिया रिपब्लिक*   *श्याम यादव*

त्यौहारों के मद्देनजर पुलिस प्रशासन ने कसी कमर*

Image
लोकेशन - रामपुर कला / सीतापुर,  रिपोर्टर - स्टेट मीडिया प्रभारी विनय शुक्ला के साथ ब्यूरो चीफ बिनोद शुक्ला सीतापुर  पूरे प्रदेश मे आगामी त्योहार रक्षाबंधन कावडयात्रा मोहर्रम के मद्देनजर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए मुख्यमंत्री ने सभी जिलों के आला अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए हैं । इसे देखते हुए पुलिस प्रशासन भी चौकन्ना हो गया है । जगह-जगह सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है और हर थाना क्षेत्र मे पैदल गश्त करते हुए लोगों को सुरक्षा का अहसास कराने की कोशिश की जा रही है । इसी परिप्रेक्ष्य मे सीतापुर जिले के थाना रामपुर कला प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह ने पूरे दल बल के साथ क्षेत्र का भ्रमण किया और सभी लोगो से त्योहार शांतिपूर्ण तरीके से मनाने की अपील की ।

निघासन पुलिस ने गोवध करने वाले दो लोगो को किया गिरफ्तार भेजा जेल*

लोकेशन- निघासन खीरी यूपी हेड संदीप शाक्य निघासन कोतवाली के अंतर्गत आने वाले ढखेरवा नानकार में गौ हत्या का मामला सामने आया था।उसके बाद सूचना पाते ही पुलिस ने दो आरोपियों को दो अदद छुरी व एक अदद बुगदा सहित गिरफ्तार किया।  जानकारी के अनुसार आपको बता दें कि अवधेश राज पुत्र श्रीराम  निवासी ग्राम बेचेपुरवा मजरा तेलियार ने निघासन कोतवाली में 3 लोगों के खिलाफ लिखित तहरीर दी थी। जिसके बाद निघासन पुलिस ने गोवध करने वाले आरोपी रियासत पुत्र हमीदुल्ला ,मुख्तर पुत्र रियासत नि0गण ढखेरवा नानकार थाना निघासन खीरी को बैरिया मोड से गिरफ्तार किया गया।और पुलिस ने जब इनकी जमा तलाशी की तो  इनके पास से दो अदद छुरी व एक अदद बुगदा बरामद किया गया। गोवध करने वाले आरोपी रियासत व मुख्तर उपरोक्त के विरूद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।

सोने चांदी के व्यापारी ज्वैलर्स युवक ने खुद को अवैध तंमचे से गोली मार कर समाप्त कर ली जीवन लीला

Image
सर में गोली लगने से मौके पर ही हुई मौत  नीम गाव, लक्ष्मी कान्त गुप्ता जनपद लखीमपुर खीरी के थाना नीम गांव के अंतर्गत आने वाले गांव उमर पुर निवासी श्री कान्त उम्र लगभग 28 वर्ष पुत्र अशोक कुमार  मानसिक तनाव में ऋषिकांत पांडेय ने खुद को मारी गोली मौके पर ही मौत  परिजनों ने बताया कि लखनऊ मेदांता से चल रहा था युवक का इलाज मृतक युवक का एक वर्ष का एक बच्चा भी है जिसको ये भी नही पता है की उसके सर से पिता का साया उठ गया है मृतक की पत्नी और परिजनो के आंसू थामने का नाम नही ले रहे है  नीमगांव थाना क्षेत्र के उमरपुर   गांव की घटना पुलिस जांच मे जुटी थानाध्यक्ष देवेन्द्र कुमार गंगवार ने बताया मृतक ने जिस अवैध तमंचे से सिर मे गोली मारकर आत्महत्या की पुलिस व तमंचा भी घटना स्थल से बरामद कर लिया लिया है पुलिस ने शव का पंचायतनामा भरकर शव पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज कर अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी है।

जमीन बैनामा के बाद नही मिला रूपया तो पीडिता ने एसपी से लगाई न्याय की गुहार

Image
जनपद बहराइच के थाना हुजूरपुर के अन्भापुर कंजिया चौराहा से बडी खबर पीडिता विद्दावती पत्नी जगनांथ ने एक वर्ष पर्व किया था अपने जमीन गाटा संख्या 27 मि. मे से एक विसा भूमि का बैनामा पीडिता ने उक्त रकबे का दो लाख मे कि थी बिक्री बिक्री दस्तावेज मे दिखाया गया था दो लाख रुपए का चेक परन्तु पीडिता ने बैनामा उपरांत चेक न देना का लगाया है आरोप इसी मामले को लेकर पीडिता विद्दावती ने पुलिस अधीक्षक महोदय बहराइच को पत्र देकर लगाई है न्याय की गुहार भूमि क्रेता सुचित्रा मलिक पत्नी जगदीश निवासी उपरोक्त पर पीडिता ने लगाया है बडा आरोप पीडिता ने बताया कि एक वर्ष से बिक्री भूमि का मागं रही थी बकाया रूपया परन्तु क्रेता रूपया देने की करती रही हिलाहवाली तब पीडिता बिद्दावती ने प्रशासन से बकाया रूपया देने के लिए लगाई है गुहार  संवाददाता जाहिद आलम की रिपोर्ट

खदान मे डुबने से पावापुर निवासी की डुबकर हुई युवक की मौत*

Image
लोकेशन सरिया(गिरिडीह) रिपोर्ट विकास कुमार वर्मा सरिया पावापुर निवासी 23 वर्षीय प्रकाश यादव की सरिया कॉलेज के सामने स्थित  पत्थर खदान  नहाने के क्रम में डूबने से मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर बगोदर विधायक विनोद कुमार सिंह घटनास्थल पर पहुंचकर अधिकारियों से बात कर रेस्क्यू टीम को बुलाकर काफी मशक्कत  के बाद  शव को निकाला गया। मौके पर सारिया प्रखंड विकास पदाधिकारी,सरिया अंचलाधिकारी,पावापुर मुखिया प्रतिनिधि घनश्याम(बाबू) यादव,आरवाईए जिलाध्यक्ष सोनु पांडेय,माले नेता विजय सिंह,पूर्व मुखिया बिनोद यादव समेत अन्य लोग मौजूद थे।

भाजपा जिला महामंत्री विनोद लोधी जी के द्वारा डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जन्म दिवस के अवसर पर किया गया वृक्षारोपण

Image
 *भाजपा जिला महामंत्री विनोद लोधी जी के द्वारा डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जन्म दिवस के अवसर पर किया गया वृक्षारोपण* इंडिया रिपब्लिक से जिला पॉलिटिक्स अनिल कनौजिया की खास रिपोर्ट* निघासन खीरी* भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा मंडल निघासन के द्वारा निघासन साधन सहकारी समिति पर डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के जन्म दिवस के अवसर पर गोष्ठी और वृक्षारोपण के कार्यक्रम में रहना हुआ कार्यक्रम में निघासन मंडल अध्यक्ष शशिकांत जी किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष रमेश चंद्र तिवारी शंभू दादा जी समिति के अध्यक्ष पूर्व जिला उपाध्यक्ष भाजपा दयाशंकर मौर्य जी रकेहटी के पूर्व प्रधान अजय गुप्ता जी संचालक दिलीप जयसवाल जी समिति के सचिव कौशल चतुर्वेदी जी विक्रम यादव जी अनूप कटिहार जी किसान मोर्चा के मंडल महामंत्री सोनू गुप्ता जी पप्पू इदरीसी अनेक दर्जनों लोग उपस्थित रहे?

वृक्षारोपण जनआंदोलन-2022उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा संचालित प्रदेश स्तरीय वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन हुआ*

Image
 *वृक्षारोपण जनआंदोलन-2022उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा संचालित प्रदेश स्तरीय वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन हुआ* इंडिया रिपब्लिक से जिला पॉलिटिक्स अनिल कनौजिया की खास रिपोर्ट* निघासन खीरी*   नवसर्जित नगर पंचायत निघासन के अधिशासी अधिकारी जितेंद्र कुमार वर्मा द्वारा अभियान चलाकर कस्बे के पलिया रोड स्थित हनुमानगढ़ी मंदिर में फल एवं औषधियुक्त पौधों का पौधरोपण किया इस अवसर पर ईओ जितेंद्र कुमार वर्मा.सहित मनोज श्रीवास्तव.निघासन निवर्तमान प्रधानपति.रामकुमार मौर्या.दिनेश गिरी.राजेंद्र कनौजिया राजेश मौर्य शैलेंद्र कनौजिया.व नगर पंचायत  समेत समस्त स्टाफ मौजूद रहा?

थाना मैलानी पुलिस द्वारा किया गया थाना परिसर मे वृक्षारोपण

थाना मैलानी पुलिस द्वारा किया गया थाना परिसर मे वृक्षारोपण  थाना मैलानी पुलिस के प्रभारी निरिक्षक राम लखन पटेल उप निरिक्षक कौशल किशोर उप अवनीश्वर तिवारी मुख्य आरक्षी चन्द्र प्रकाश द्विवेदी आरक्षी जितेन्द्र कुमार चौरसिया आरक्षी रोबिन आरक्षी जाबिर सहित समस्त पुलिस कर्मीयो ने आज सुबह मैलानी परिसर मे उपस्थिति होकर वृक्षारोपण किया मैलानी थाना प्रभारी निरिक्षक राम लखन पटेल ने बताया कि वृक्षारोपण करना इस लिए आवश्यक है कि वृक्षों का हमारे जीवन मे महत्वपूर्ण सहयोग है क्यों कि वृक्षों से हमे आक्सीजन प्राप्त होती है इस हमे वृक्षारोपण हर मनुष्य का कर्तव्य है इसे आवश्यक करते हुए मनुष्य को अपने जीवन को निर्वाहन करना है वृक्षारोपण रोपण होने पर इन्ही वृक्षों से हमे विभिन्न तरह की औषधियां प्राप्त होती है तथा वेश कीमती लकडी भी मिलती है ।

मुख्यमंत्री प्रेस वार्ता

Image
कोरिया/ छत्तीसगढ़,  संवाददाता- सुरेश कुमार सप्ताह में दूसरी बार कोरिया जिले में पहुंचे प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल दूसरे दिन बैकुंठपुर के सर्किट हाउस में सुबह लगभग 11:00 बजे पत्रकारों से प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सरकार की योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी इस दौरान सीएम भूपेश बघेल के साथ जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी व कोरिया कलेक्टर सहित पुलिस अधीक्षक कोरिया और जिले के विभिन्न विभागों के प्रभारी अधिकारी उपस्थित रहे पत्रकारों को संबोधित करते हुए प्रदेश के मुखिया तथा भूपेश बघेल सबसे पहले बस्तर संभाग के 12 जिले और सरगुजा संभाग के 14 जिलों में भेंट मुलाकात कर अनुभव को साझा किया इस दौरान भेंट मुलाकात से हुई चर्चा के बारे में बताते हुए कहा कि मेरी बात बच्चों से भी हुई किसी ने फूल दिया तो किसी ने गुलदस्ता तो किसी ने काका कह कर संबोधित किया ग्रामीण इलाकों में काफी कमी देखने को मिली जिसका सुधार करने के लिए सरकार लगातार कोशिश कर रही है भेंट मुलाकात के कार्यक्रम में ग्रामीण इलाकों से जो बात निकल कर आई उसमें ज्यादातर मांगे एटीएम और बैंक खोले जाने की थी इससे साफ जाहिर होता है कि लोगों के पास सरकार

शांति कुंज स्वर्ण जयंती समारोह देव परिवार विस्तार कार्यक्रम सकुशल संपन्न हुआ

Image
 कादीपुर सुलतानपुर राकेश कुमार सिंह विशेष  संवाददाता इंडिया रिपब्लिक सुल्तानपुर शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान व गायत्री शक्तिपीठ सुल्तानपुर तथा गायत्री पीठ कादीपुर के संयोजन में देव परिवार विस्तार कार्यक्रम तहसील कादीपुर में स्थित नेशनल इंटर कॉलेज कादीपुर के विजय राकेश सभागार में धूमधाम से संपन्न हुआ जिसमें 2 जुलाई शाम 6:00 बजे से गायत्री दीप महायज्ञ तथा 3 जुलाई को प्रातः 4:00 गायत्री परिजनों द्वारा प्रभात फेरी लोक जागरण का कार्यक्रम तदुपरांत विद्यालय के निकट स्थित शिव मंदिर में देवालय की सफाई का कार्यक्रम संपन्न हुआ कार्यक्रम को संगीत में वातावरण में भजन व प्रवचन के रूप में गायत्री परिवार के स्वयंसेवी श्री राकेश कुमार सिंह एवं उनके सहयोगियों ने बहुत ही समधुर गायन व सारगर्भित प्रेरणादाई उद्बोधन द्वारा सबका मन मोह लिया! पुनः प्रातः एक कुंडीय गायत्री महायज्ञ वह संस्कार के कार्यक्रम किए गए तत्पश्चात एक विशेष गोष्टी का आयोजन किया गया जिसमें वक्ताओं ने देव परिवार विस्तार कार्यक्रम के अंतर्गत शांतिकुंज हरिद्वार से निर्देशित नियमानुसार आगामी योजनाओं पर प्रकाश डालते हुए कार्यक्रम की सफलता के