निघासन पुलिस ने गोवध करने वाले दो लोगो को किया गिरफ्तार भेजा जेल*
लोकेशन- निघासन खीरी
यूपी हेड संदीप शाक्य
निघासन कोतवाली के अंतर्गत आने वाले ढखेरवा नानकार में गौ हत्या का मामला सामने आया था।उसके बाद सूचना पाते ही पुलिस ने दो आरोपियों को दो अदद छुरी व एक अदद बुगदा सहित गिरफ्तार किया।
जानकारी के अनुसार आपको बता दें कि अवधेश राज पुत्र श्रीराम निवासी ग्राम बेचेपुरवा मजरा तेलियार ने निघासन कोतवाली में 3 लोगों के खिलाफ लिखित तहरीर दी थी। जिसके बाद निघासन पुलिस ने
गोवध करने वाले आरोपी रियासत पुत्र हमीदुल्ला ,मुख्तर पुत्र रियासत नि0गण ढखेरवा नानकार थाना निघासन खीरी को बैरिया मोड से गिरफ्तार किया गया।और पुलिस ने जब इनकी जमा तलाशी की तो इनके पास से दो अदद छुरी व एक अदद बुगदा बरामद किया गया।
गोवध करने वाले आरोपी रियासत व मुख्तर उपरोक्त के विरूद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।
Comments
Post a Comment