बीसलपुर थाना क्षेत्र के गांव रामपुरा राना से नवदिया बलजीत को जाने वाला मुख्य मार्ग हुआ जर्जर

 बीसलपुर पीलीभीत




बीसलपुर थाना क्षेत्र के गांव रामपुरा राना से नवदिया बलजीत को जाने वाला मुख्य मार्ग हुआ जर्जर और गड्ढों में तब्दील जिससे राहगीरों को निकलने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है जी हां वहीं पर शिवभक्त कावड़ यात्रा पर जाने वाले भक्तों ने खुद कार सेवा करते हुए मिट्टी डालकर रास्ता बनाने में देखिए किस तरह जुटे हुए हैं 

 बीसलपुर थाना क्षेत्र के गांव रामपुरा राना के शिव भक्त शिव की भक्ति में लीन कावर रथी सेवादल दल के लोग कहां पर ले जाने के लिए रास्ता बनाने में अपना पूरा योगदान देते हैं वहीं पर देखा जाए उत्तर प्रदेश के मुख्य योगी आदित्यनाथ के आदेशों की अवहेलना ग्राम प्रधान द्वारा खुलेआम की जा रही है उनके आदेशों का नहीं हो रहा कोई पालन 

कावर रथी सेवादल के शिव भक्त उमेश सिंह सुनील सिंह अशोक सिंह राजेश सिंह अखिलेश सहित तमाम शिव भक्तों कावड़ यात्रा के लिए अपने आप रास्ता बनाने में जुटे हुए हैं जिससे ग्राम प्रधान पर सवालिया निशान खड़े होते हैं।

इंडिया रिपब्लिक के लिए मंडल प्रभारी हरिओम चौहान की रिपोर्ट

Comments

Popular posts from this blog