गड्ढों में भरा पानी आम नागरिकों को आने जाने के लिए बहुत दिक्कत
ब्रेकिंग न्यूज़ पीलीभीत
ग्राम कैचू टांडा तहसील अमरिया जनपद पीलीभीत उत्तर प्रदेश से...
बरेली मंडल से ब्यूरो रिपोर्ट हरिओम सिंह चौहान
जनपद पीलीभीत के तहसील क्षेत्र अमरिया के कैचू टांडा का मामला...
पीलीभीत अमरिया हाईवे रोड से कैचू टांडा तक भरा पानी, बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं, गड्ढों में भरा पानी आम नागरिकों को आने जाने के लिए बहुत दिक्कत , कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है।
इस रास्ते में बड़े-बड़े गड्ढे ,गड्ढों में भरा रहता है पानी ।
सबसे ज्यादा स्कूल के विद्यार्थियों को प्रतिदिन आने जाने के लिए बहुत परेशानी , कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है।
किसी भी विभाग, वा किसी भी अधिकारी की नजर इस तरफ नहीं है पड़ती।
Comments
Post a Comment