हर दिल अजीज युवा भाजपा नेता समाजसेवी प्रदीप गुप्ता ने नगर पंचायत निघासन के चौराहे पर पहुंचे कांवरियों को कराया जलपान
हर दिल अजीज युवा भाजपा नेता समाजसेवी प्रदीप गुप्ता ने नगर पंचायत निघासन के चौराहे पर पहुंचे कांवरियों को कराया जलपान
इंडिया रिपब्लिक से जिला पॉलिटिक्स अनिल कनौजिया की खास रिपोर्ट
निघासन खीरी
बेलरायां के हरद्वाही गांव से *गोला गोकर्ण नाथ* के लिए जा रही कांवड़ यात्रा निघासन के मुख्य चौराहे पर पहुंचते ही *समाजसेवी युवा भाजपा नेता प्रदीप गुप्ता* व संतोष पाण्डेय ने भोले के भक्तों को जलपान कराया। साथ ही भोले के भक्तों के साथ हो गए भक्ति में लीन?
Comments
Post a Comment