श्री लाल बहादुर शास्त्री इन्टर कालेज मे मनाया गया टाइगर डे

मैंलानी लखीमपुर खीरी स्क्रिप्ट लक्ष्मी कान्त गुप्ता



हर वर्ष की भांति इस बार भी नगर मैलानी के श्री लाल बहादुर शास्त्री इन्टर कालेज मे वन क्षेत्राधिकारी साहिद हसन व वन दारोगा राधे श्याम  मैलानी थाना प्रभारी निरिक्षक राम लखन पटेल आरक्षी शोभित कुमार सहित अन्य पुलिस कर्मियों व  प्रधानाचार्य जगदम्बा प्रसाद वर्मा अध्यापक हिरेन्द्र कुमार पुनीत श्री वास्तव अनुराधा व कमला रावत सुरेश कुमार सहित तमाम अध्यापक गणों व छात्र  छात्राओं ने टाइगर डे (बाघ का दिन)के अवसर पर माडल पेपरों पर चित्र बनाकर स्कूल मे प्रस्ताव किये इस अवसर सभी लोगो ने वृक्षारोपण किया तथा वन सम्पदा से मिलने वाले लाभों का हमारे जीवन मे क्या महत्व है इस पर भी प्रकाश डाला साथ टाईगर के सम्बन्ध मे वन क्षेत्राधिकारी ने बच्चों को जागरूक करते हुए वन्य जीवों की रक्षा करने तथा उनसे बचाव के उपाय भी बताएं तथा राहुल कुमार दुधवा सफारी ने भी अपने शब्दो मे टाइगर डे पर प्रकाश डाला इसी कृम थाना प्रभारी निरिक्षक मैलानी राम लखन पटेल ने भी पर्यावरण के सम्बन्ध मे जानकारी देते छात्र छात्राओं को जागरूक किया।

Comments

Popular posts from this blog