जमीन बैनामा के बाद नही मिला रूपया तो पीडिता ने एसपी से लगाई न्याय की गुहार






जनपद बहराइच के थाना हुजूरपुर के अन्भापुर कंजिया चौराहा से बडी खबर पीडिता विद्दावती पत्नी जगनांथ ने एक वर्ष पर्व किया था अपने जमीन गाटा संख्या 27 मि. मे से एक विसा भूमि का बैनामा पीडिता ने उक्त रकबे का दो लाख मे कि थी बिक्री बिक्री दस्तावेज मे दिखाया गया था दो लाख रुपए का चेक परन्तु पीडिता ने बैनामा उपरांत चेक न देना का लगाया है आरोप इसी मामले को लेकर पीडिता विद्दावती ने पुलिस अधीक्षक महोदय बहराइच को पत्र देकर लगाई है न्याय की गुहार भूमि क्रेता सुचित्रा मलिक पत्नी जगदीश निवासी उपरोक्त पर पीडिता ने लगाया है बडा आरोप पीडिता ने बताया कि एक वर्ष से बिक्री भूमि का मागं रही थी बकाया रूपया परन्तु क्रेता रूपया देने की करती रही हिलाहवाली तब पीडिता बिद्दावती ने प्रशासन से बकाया रूपया देने के लिए लगाई है गुहार

 संवाददाता जाहिद आलम की रिपोर्ट

Comments

Popular posts from this blog