शांति कुंज स्वर्ण जयंती समारोह देव परिवार विस्तार कार्यक्रम सकुशल संपन्न हुआ
कादीपुर सुलतानपुर
राकेश कुमार सिंह विशेष संवाददाता इंडिया रिपब्लिक सुल्तानपुर
शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान व गायत्री शक्तिपीठ सुल्तानपुर तथा गायत्री पीठ कादीपुर के संयोजन में देव परिवार विस्तार कार्यक्रम तहसील कादीपुर में स्थित नेशनल इंटर कॉलेज कादीपुर के विजय राकेश सभागार में धूमधाम से संपन्न हुआ जिसमें 2 जुलाई शाम 6:00 बजे से गायत्री दीप महायज्ञ तथा 3 जुलाई को प्रातः 4:00 गायत्री परिजनों द्वारा प्रभात फेरी लोक जागरण का कार्यक्रम तदुपरांत विद्यालय के निकट स्थित शिव मंदिर में देवालय की सफाई का कार्यक्रम संपन्न हुआ कार्यक्रम को संगीत में वातावरण में भजन व प्रवचन के रूप में गायत्री परिवार के स्वयंसेवी श्री राकेश कुमार सिंह एवं उनके सहयोगियों ने बहुत ही समधुर गायन व सारगर्भित प्रेरणादाई उद्बोधन द्वारा सबका मन मोह लिया! पुनः प्रातः एक कुंडीय गायत्री महायज्ञ वह संस्कार के कार्यक्रम किए गए तत्पश्चात एक विशेष गोष्टी का आयोजन किया गया जिसमें वक्ताओं ने देव परिवार विस्तार कार्यक्रम के अंतर्गत शांतिकुंज हरिद्वार से निर्देशित नियमानुसार आगामी योजनाओं पर प्रकाश डालते हुए कार्यक्रम की सफलता के लिए रूपरेखा तैयार किया कार्यक्रम में गायत्री परिजनों के अलावा कादीपुर तहसील के विभिन्न धर्म प्रेमी परिवार मित्रों सहित भारी संख्या में सम्मिलित होकर कार्यक्रम में प्रतिभाग करते आशीर्वाद व पुण्य प्राप्त किया कार्यक्रम में संयोजन समिति के सर्व से सर्व श्री डॉ केडी सिंह प्रधानाचार्य सेंटर कॉलेज कादीपुर दिनेश चंद्र मिश्र पूर्व अध्यक्ष बार एसोसिएशन राकेश कुमार सिंह शिक्षक नेशनल कॉलेज कादीपुर अंजनी शुक्ला डॉ प्रसाद तिवारी श्रीमती तारा सिंह रंजय कुमार मिश्र मथुरा प्रसाद सिंह जटायु कवि व साहित्यकार रणजीत बहादुर सिंह स्वयंसेवी कार्यकर्ता गायत्री परिवार एवं अन्य संभ्रांत नागरिक महिलाएं उपस्थित रहे जिनके अथक प्रयास और सहयोग से उक्त कार्यक्रम सकुशल संपन्न हुआ अंत में गायत्री परिवार के द्वारा विद्यालय के अंतः परिसर में फलदार वृक्ष का रोपण भी किया गया इसी प्रकार प्रतिवर्ष कार्यक्रम को संपन्न कराने की प्रतिज्ञा ली गई!
राकेश कुमार सिंह विशेष संवाददाता इंडिया रिपब्लिक सुल्तानपुर
Comments
Post a Comment