थाना मैलानी पुलिस द्वारा किया गया थाना परिसर मे वृक्षारोपण
थाना मैलानी पुलिस द्वारा किया गया थाना परिसर मे वृक्षारोपण
थाना मैलानी पुलिस के प्रभारी निरिक्षक राम लखन पटेल उप निरिक्षक कौशल किशोर उप अवनीश्वर तिवारी मुख्य आरक्षी चन्द्र प्रकाश द्विवेदी आरक्षी जितेन्द्र कुमार चौरसिया आरक्षी रोबिन आरक्षी जाबिर सहित समस्त पुलिस कर्मीयो ने आज सुबह मैलानी परिसर मे उपस्थिति होकर वृक्षारोपण किया मैलानी थाना प्रभारी निरिक्षक राम लखन पटेल ने बताया कि वृक्षारोपण करना इस लिए आवश्यक है कि वृक्षों का हमारे जीवन मे महत्वपूर्ण सहयोग है क्यों कि वृक्षों से हमे आक्सीजन प्राप्त होती है इस हमे वृक्षारोपण हर मनुष्य का कर्तव्य है इसे आवश्यक करते हुए मनुष्य को अपने जीवन को निर्वाहन करना है वृक्षारोपण रोपण होने पर इन्ही वृक्षों से हमे विभिन्न तरह की औषधियां प्राप्त होती है तथा वेश कीमती लकडी भी मिलती है ।
Comments
Post a Comment